हल्द्वानी रिपोर्टर स्टाफ रिपोर्टर होली के पर्व पर आज पुलिस ने बड़े-बड़े ताल ठोक के दावों की पोल हवा की तरह निकल गई मगर जिस तरह सड़कों पर खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई गई पुलिस के सभी दावों की पोल खोल कर रख दिया आज विभिन्न स्थानों पर जो खुलेआम बिना हेलमेट के सड़कों पर दोपहिया से लेकर फोर व्हीलर मनमानी तरीके धार फराटे दार गाड़ी चला रहे थे बड़ी दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे थे ऐसे ही दर्दनाक सड़क हादसे में युवती की हुई मौत, हो गई
एक तेज़ रफ़्तार कार चालक ने स्कूटी सवार दो युवतियों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवती को मृत घोषित कर दिया, तो वहीं दूसरी युवती की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार मुखानी चौराहा केवीएम स्कूल के पास एक तेज़ रफ़्तार कार ने इलेक्ट्रिक स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। स्कूटी में सवार हर्षिता उम्र 22 वर्ष निवासी रूप नगर मुखानी हल्द्वानी और नव्या उम्र लगभग 20 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
डॉक्टरों ने हर्षिता को मृत घोषित कर दिया तथा नव्या की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। टक्कर मारकर कार चालक मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, हर्षिता के मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है और सभी का रो रो कर बुरा हाल है,वही बाद परिजनों ने हर्षिता का राजपुरा स्थित मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार किया।घटना से गुस्साए परिजनों ने रात के समय हल्द्वानी कोतवाली पहुँचे और कार चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे,
इसके अलावा बीटेक के 2 छात्रों समेत तीन नदी में डूबे उत्तराखंड- (दुखद) होली की खुशियां मातम में बदली, बीटेक के 2 छात्रों समेत तीन नदी में डूबे होली पर नदी में नहाने गया युवक, अचानक डूबा हुआ लापता होली पर नदी में नहाने गया युवक, अचानक डूबा हुआ लापता हल्द्वानी-(दुःखद) होली के दिन इन परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़, दो की मौत,
हल्द्वानी- घर से सहेली के साथ स्कूटी में सवार होकर सड़क पर पहुंची मल्टीनेशनल कंपनी में एचआर हेड के पद पर कार्यरत युवती को अनियंत्रित सफारी कार ने जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसके चलते एक युवती की मौत हो गई, जबकि उसकी सहेली गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका नगर के निजी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हीरानगर केवीएम स्कूल के पास मुखानी चौराहे को जाने वाली सड़क पर सफारी कार संख्या यूके 07 एफजी -4233 की टक्कर से 22 वर्षीय युवती हर्षिता वर्मा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके साथ में बैठी उसकी सहेली लवि जोशी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घटना दोपहर 12:30 बजे की है, मुखानी स्थित केवीएम स्कूल के पास विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित सफारी कार ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी।
घटना के बाद कार में सवार चालक समेत सभी फरार हो गए, जिसमें हर्षिता वर्मा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, और उसकी सहेली लवणीय जोशी की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, जोकि साईं हॉस्पिटल में भर्ती है, कार के आगे पीछे पुलिस लिखा हुआ है। हर्षिता रामपुर रोड हल्द्वानी के गली नंबर 2 निवासी संजीव वर्मा की पुत्री है, संजीव वर्मा का मैचिंग सेंटर एवं प्रॉपर्टी डीलिंग का काम है। देर शाम हर्षिता का अंतिम संस्कार नगर के राजपुरा स्थित श्मशान घाट में गमगीन माहौल में किया गया, उसकी मौत से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। हर्षिता दिल्ली में पढ़ाई पूरी करने के बाद एक मल्टीनैशनल कंपनी में एचआर हेड के पद पर सेवारत थी, वही लवणीय जोशी के माता-पिता दोनों चिकित्सक हैं, वह अपने परिवार की एकमात्र संतान है।