ब्रेकिंग नैनीताल:महिला सशक्तिकरण एवम् सुरक्षा सप्ताह के चतुर्थ दिवस में पुलिस ने जनपद के अलग अलग क्षेत्रों में स्थित कॉलेजों में गौरा शक्ति मॉड्यूल की दी जानकारी!

खबर शेयर करें -

नैनीताल विशेष संवाददाता दिनांक 01.03.2023 से मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तराखंड के दिशा निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे महिला सशक्तिकरण एवम् सुरक्षा सप्ताह के दौरान श्री पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारी व महिला सुरक्षा हेल्पलाइन प्रभारी को जनपद नैनीताल में प्रत्येक स्तर पर महिला सुरक्षा हेतु जागरूकता अभियान चलाए जाने के निर्देशित किया गया है। जिस आदेश के क्रम में श्रीमती विभा दीक्षित, सीओ महिला सुरक्षा हेल्पलाइन द्वारा नैनीताल पुलिस की महिला हेल्पलाइन टीम और महिला पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर जनपद के प्रत्येक थाना क्षेत्र में स्थित निम्न विद्यालयों
✅जीजीआईसी स्कूल भीमताल
✅नगर निगम इंटरकॉलेज काठगोदाम।
✅राजकीय बालिका इंटरकालेज लालकुआं।
✅जीजीआईसी स्कूल तल्लीताल।
✅एम0बी0पी0जी0कॉलेज हल्द्वानी।
✅ एमबी इंटरकालेज रामनगर।
✅पाल कॉलेज मुखानी।
✅ज्ञान प्रकाश इंटरकालेज धमोला कालाढूंगी।
✅ललित महिला स्कूल बनभूलपुरा।

में गौराशक्त मॉड्यूल के अंतर्गत बालिकाओं को गौरा शक्ति मॉड्यूल की उपयोगिता, महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम के उपाय, डायल 112 महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त यह भी बताया गया कि प्रत्येक थाने में महिलाओं की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं जो महिला helpdesk में 247* उपलब्ध रहेंगे । किसी भी आपात स्थिति में महिलाएं अपनी शिकायत तत्काल इन नंबरों पर उपलब्ध करा सकती हैं।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान उ0नि0 सुनीता कुंवर प्रभारी महिला हेल्पलाइन समेत संबंधित थाने की महिला पुलिस अधिकारी/कर्मी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad