ब्रेकिंग बागेश्वर: मुख्यमंत्री घोषणा कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करें: जिलाधिकारी अनुराधा पाल

खबर शेयर करें -

बागेश्वर विशेष संवाददाता

मुख्यमंत्री घोषणा कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करें l यह निर्देश सम्धित बैठक लेते हुए जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने अधकरियो को दिए l कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेते हुए लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, सिंचाई, जल संस्थान,जल निगम, युवा कल्याण, खेल विभाग, शिक्षा इत्यादि विभागो से योजनाओं की प्रगति आख्या निरंतर देने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने मा0 मुख्यमंत्री से संबंधित योजनाओं की प्रगति को और तीव्र गति से बढ़ाने के लिए विभिन्न विभागों को आपसी समन्वय से भूमि हस्तांतरण के साथ-साथ अन्य सभी छोटे-बड़े मुद्दों का समाधान करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि जो कार्य भूमि हस्तांतरण की वजह से लंबित हैं उनको प्राथमिकता से लेते हुए तत्काल भूमि हस्तांतरण से संबंधित प्रकरणों का समाधान करें,जिससे विकास कार्यों को अधिक तेजी मिले। उन्होंने कहा शासन स्तर पर जो मामले प्रस्तुत किए जाने हैं उनको भी गंभीरता व तत्परता से प्रस्तुत करते हुए उनका निराकरण कराएं। उन्होंने सभी विभागों से विकास कार्यों से संबंधित कार्यों का अलग-अलग विवरण व जो कार्य निर्धारित समय से पहले समाप्त हो सकते हैं, जो निर्धारित समय में ही पूर्ण होंगे तथा जिनमें अधिक समय अपेक्षित है का अलग-अलग विवरण देने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी श्रीमती पाल ने कहा जिन विभागों की योजनाएं पूर्ण हो चुके हैं उनकी सूचना तुरंत दें ताकि उनका लोकार्पण कराया जा सके , ताकि जनसामान्य को इन घोषणाओं का शीघ्र लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से स्वयं कार्यों का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्य, उपजिलाधिकारी राजकुमार पांडे, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ हरीश पोखरिया, मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ आर चंद्रा, खेल अधिकारी सीएल वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण राजकुमार, सिंचाई केके जोशी, ग्रमीण निर्माण विभाग रमेश चंद्रा, जल निगम वीके रवि समेत अनेक अधिकारी मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad