बिग ब्रेकिंग😯 उत्तराखंड मैं 7 लाख लोगों ने तोड़ा यातायात नियमों को! 👁5.87 लाख वसूला जुर्माना@ 👉अशोक गुलाटी editor-in-chief की रिपोर्ट

खबर शेयर करें -

हम नहीं सुधरेंगे ट्रैफिक पुलिस से बहस करेंगे

अशोक गुलाटी editor-in-chief की रिपोर्ट:= उत्तराखंड मैं लोग कितने लापरवाह एवं यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं बीते वर्ष चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं वर्ष 2022 में उत्तराखंड पुलिस ने 6.92 हजार वाहनों का चालान करके 37.89 करोड़ रूपये का जुर्माना (संयोजन शुल्क) वसूल किया। लगभग सात लाख लोगों ने इस गुजरे वर्ष में यातायात नियमों का उल्लघंन किया।

सात लाख लोगों ने तोड़ा यातायात नियमों को
2022 में सीपीयू ने किए कुल 1.05 लाख चालान
अन्य पुलिस ने 5.87 लाख से वसूला जुर्माना वसूला गयाl


काशीपुर निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता और सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन ने पुलिस मुख्यालय से इस बारे में सूचना मांगी थी। इसके उत्तर में नदीम को उपलब्ध सूचना के मुताबिक उत्तराखंड पुलिस ने 2022 में कुल 6 लाख 92 हजार वाहन चालान किये हैं। जिसमें 1 लाख 5 हजार चालान सी.पी.यू. की 4 जिलों की यूनिटों द्वारा तथा 5 लाख 87 हजार चालान अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा किए गए हैं। इन चालानों पर पुलिस द्वारा कुल 37 करोड़ 89 लाख का जुर्माना (संयोजन शुल्क) वसूला गया है। इसमें सी.पी.यू. द्वारा 3 करोड़ 65 लाख तथा अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा 34 करोड़ 24 लाख का संयोजन शुल्क ( जुर्माना) वसूला गया है।
सीपीयू द्वारा किये गये चालानों में सर्वाधिक 36 हजार चालान देहरादून जिले की यूनिटों द्वारा किये गये है तथा 1 करोड़ 8 लाख 99 हजार का जुर्माना वसूला गया है, जबकि दूूसरे स्थान पर उधमसिंह नगर जिले की यूनिटों ने 29 हजार 400 चालान किये व 93 लाख 45 हजार का जुर्माना वसूला गया हैै। हरिद्वार जिले की यूनिटों द्वारा 27 हजार 100 चालान किये व 1 करोड़ 8 लाख 75 हजार का जुर्माना वसूला गया। नैनीताल जिले की यूनिट द्वारा 12 हजार 600 चालान किये गये तथा 54 लाख 25 हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया है।  अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा किये गये चालानों में सर्वाधिक 1 लाख 34 हजार 500 चालान देहरादून जिले में किये तथा 10 करोड़ 26 लाख जुर्माना वसूला गया, उधमसिंह नगर जिले में 1 लाख 1 हजार 800  चालान तथा 7 करोड,़ उत्तरकाशी जिले में 6 हजार 900 चालान 27 लाख जुर्माना, टिहरी जिलेे में 70 हजार चालान, 3 करोड़ 48 लाख का जुर्माना, चमोली जिले में 16 हजार 500 चालान तथा 1 करोड़ 7 लाख जुर्माना, रूद्रप्रयाग जिले में 9 हजार 700 चालान तथा 47 लाख जुर्माना, पौैड़ी जिलेे में 33 हजार 100 चालान 1 करोड़ 26 लाख जुर्माना, हरिद्वार जिले में 80200 चालान, 3 करोड़ 03 लाख जुर्माना, नैैनीताल जिले में 60 हजार 400 चालान, 3 करोड़ 41 लाख जुर्माना, अल्मोड़ा जिले में 18 हजार 900 चालान, 1 करोड़ 24 लाख जुर्माना, बागेश्वर जिले में 14 हजार 200 चालान, 67 लाख जुर्माना, पिथौरागढ़ जिले में 25 हजार 300 चालान तथा 97 लाख जुर्माना, तथा चम्पावत जिले में 15 हजार 900 चालान किये गये तथा 81 लाख रूपये का शमन शुल्क (जुर्माना) वसूला गया है। हैरान करने वाले आंकड़े के बावजूद भी लोग नहीं ले रहे हैंl खुलेआम बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल दौड़ा रहे हैंl यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने का नतीजा यह है कि आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और कई बेगुनाह मौत के मुंह में जा रहे हैं lजागरूक नागरिकों कहना है कि कि पुलिस स्कूलों व कॉलेजों में यातायात नियमों के बारे में अभियान चला रहे हैं आश्चर्य की बात यह है कि स्कूल व कॉलेज की छुट्टी होते ही लड़के बिना हेलमेट के एक-एक मोटरसाइकिल मैं तीन चर लड़के बैठाकर गोली की रफर से मोटरसाइकिल चला रहे हैं जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं घट रही हैंl बरहाल पुलिस द्वारा दिए गए आंकड़े वास्तविक रूप से चौंकाने वाले आंकड़े हैl

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad