दुर्गाधार: (रुद्रप्रयाग) विशेष संवाददाता
तल्ला नागपुर क्षेत्र दुर्गाधार में हुआ दो दिवसीय भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुआl विवरण के मुताबिक इस ऐतिहासिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में
विकासखण्ड अगस्त्यमुनि जनपद रुद्रप्रयाग के अंतर्गत तल्ला नागपुर दुर्गाधार में बोरा की प्रधान जयंती गुसाई के नेतृत्व में, वीरभड माधो सिंह भंडारी व द्रोपदी चीर हरण गढवाली नृत्य नाटिका बहुत सुंदर मंचन कार्यक्रम आयोजित किया गया
कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर रुद्रप्रयाग थाना प्रभारी जयपाल सिंह नेगी व ग्राम ललुडी के रहने वाले माधो सिह भंडारी के परिवार से, 16, वे वशज के रूप में भूपेंद्र सिंह भंडारी ने शिरकत की और माधो सिंह भंडारी के इतिहास को दोहराया संक्षिप्त वर्णन किया
द्वितीय दिवस कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि के तौर पर चोपता वार्ड से जिला पंचायत सदस्य सुनीता बर्तवाल व दुर्गाधार पुलिस चौकी प्रभारी योगेश कुमार के द्वारा रिवन काटकर,द्वीप प्रज्वलित तिलक वंदन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया
लोकगायिका रामेश्वरी भट्ट व आरती गुसाई के द्वारा उत्तराखण्ड लोकसंस्कृति अपने सुंदर जागरो के माध्यम से बहुत सुंदर प्रस्तुती दी पाडव लीला में मामा शकुनी अपने भांजे दुर्योधन को द्रोपदी चीरहरण की विधि बताता है,तत्पश्चात पांडवो और कौरवों के बीच खेला पासो का नृत्य दृस्य चलता है, पांडव इस खेल मे, अपना सब कुछ गवां देते है, हार जाते है अंत में कौरव द्रोपदी की चीरहरण की तैयारी करते हैं, द्रोपदी भगवान श्री कृष्ण जी को याद करती हे, भगवान जी प्रकट होने के बाद द्रोपदी की लाज लज्जे रक्षा करते है
कार्यक्रम किया गया पुलिस चौकी प्रभारी दुर्गाधार योगेश कुमार ने कार्यक्रम समिति का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए पुलिस संबन्धी बातों अवगत कराते हुए कहा कि आजकल फर्जी क्येस ज्यादा चल रहे है, साइबर क्राइम बढ़ गया है सभी लोग चोरों से सावधानी रहे, मोबाइल में पुलिस ऐप डाउनलोड करें वहीं जिला पंचायत सदस्य सुनीता बर्तवाल ने भी अपने सम्बधोन में कहा कि ऐसे कार्यक्रम क्षेत्रों में होते रहे मातृ शक्तियों में जो प्रतिभा छिपी है प्रतिभा को दिखाने के अवसर प्राप्त होते हैं, ग्राम बोरा के सामुहिक मार्ग के लिए अपने स्तर से तीन लाख की घोषणा की
कार्यक्रम का संचालन प्रहलाद सिंह गुसाई के द्वारा किया गया बच्चों द्वारा बहुत सुंदर नृत्य पेश किया गया प्रधान जयंती गुसाई ने दो दिवसीय सफल कार्यक्रम के लिए ग्राम सभा एवं समस्त क्षेत्र वासियों का हार्दिक आभार प्रकट किया
इस अवसर पर ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख प्रवल नेगी, सुरजपाल गुसाई, लक्ष्मण बर्तवाल, मण्डल मीडिया प्रभारी मानेंद्र कुमार,....
उप प्रधान हरीश गुसाई, गोकुल लाल, सुरेंद्र गुसाई, जीतपाल गुसाई, जगत गुसाई, किशन गुसाई, प्रताप मेवाल, करणवीर गुसाई, मदन गुसाई, विनोद रावत, इत्यादि थेl