बिग ब्रेकिंग उधमसिंहनगर पुलिस को मिली कामयाबी, 3000000 रूपए की 264 ग्राम अवैध स्मैक सहित तीन तस्कर गिरफ्तार! तस्करों में मचा हड़कंप# एसएसपी ने ₹ 2500 नकद इनाम देने की की घोषणा@👁 अशोक गुलाटी editor-in-chief की रिपोर्ट

खबर शेयर करें -


उधम सिंह नगर अशोक गुलाटी editor-in-chief नशा मुक्त हो उत्तराखंड माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के संकल्प के क्रम में पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्गत आदेशों के अनुपालन में,जनपद उधम सिंह नगर में ड्रग्स की बिक्री पर अंकुश लगाने व उसकी रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह द्वारा चलाए गए अभियान के निर्देशों क्रम में थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस द्वारा नशे की बिक्री पर अंकुश लगाने बाबत पंचवटी कॉलोनी के गेट के पास गंगापुर रोड पर मुखबिर खास की सूचना पर पहुंचे तो,मौके से अभियुक्त गण 1 किफायत अली उर्फ नन्हे पुत्र फरियाद अली निवासी ग्राम उन्नई मकरुका थाना बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 50 वर्ष , 2.धर्मपाल पुत्र जीराज निवासी उन्नई खालसा थाना बहेड़ी जिला बरेली उम्र 45 वर्ष,03. मुदस्सर अली पुत्र मुजफ्फर अली निवासी ग्राम उन्नई मकरूका थाना बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष के कब्जे से क्रमश अभियुक्त किफायत अली उपरोक्त 102.01 ग्राम स्मैक व पहनी कमीज की जेब से कुल ₹1000 व काले रंग का सैमसंग कंपनी का कीपैड मोबाइल फोन बरामद हुआ तथा अभियुक्त धर्मपाल के कब्जे से 71.22 ग्राम स्मैक तथा पहनी कमीज की जेब से कुल ₹560 व एक काले रंग का कीपैड मोबाइल कंपनी आईटेल बरामद हुआ तथा अभियुक्त मुदस्सर अली के कब्जे से 90.63 ग्राम स्मैक तथा पहनी लोअर की दूसरी जेब से एक मोबाइल फोन टच स्क्रीन कंपनी ओप्पो रंग मस्टर्ड व 920 /- रूपये व अवैध स्मैक की तस्करी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल महिंद्रा CENTURO रंग काला लाल रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 25 बीएम 5654 बरामद कर,अभियुक्त गण किफायत आदि उपरोक्त को समय 22:00 बजे गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस लिया गया तथा बरामदगी के आधार पर थाना ट्राजिट कैम्प मे मु0 FIRN0 – 57/2023 U/S 08/21/60 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा दौराने पूछताछ अभियुक्त गण उपरोक्त द्वारा उक्तमाल को सितारगंज के शरीफ अहमद निवासी विथा अकबर मस्जिद के पास वाले से लाना बताया तथा थाना ट्रांजिट कैंप के क्षेत्र में शिवरात्रि के अवसर पर नशे का सेवन करने वाले शौकीन लोगो को फुटकर के रूप में बेचने की योजना होना बताया तथा गिरफ्तार अभियुक्त गण के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है,अभियुक्त गण उपरोक्त को आज समय से माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।
बरामदगी माल अभियुक्त बार
1. अभियुक्त किफायत अली उपरोक्त 102.01 ग्राम स्मैक व पहनी कमीज की जेब से कुल ₹1000 (500 के 02 नोट )व काले रंग का सैमसंग कंपनी का कीपैड मोबाइल फोन

2 अभियुक्त धर्मपाल के कबजे से 71.22 ग्राम स्मैक तथा पहनी कमीज की जेब से कुल ₹560 (500 का एक नोट ,50 का एक ,10 रुपये का एक नोट) व एक काले रंग का कीपैड मोबाइल कंपनी आईटेल

3. अभियुक्त मुदस्सर अली के कब्जे से 90.63 ग्राम स्मैक तथा पहनी लोअर की दूसरी जेब से एक मोबाइल फोन टच स्क्रीन कंपनी ओप्पो रंग मस्टर्ड व 920 /- रूपये(500 रूपये का एक नोट,100 रूपये के 4 नोट व् 20 रूपये का एक नोट ) व एक मोटरसाइकिल महिंद्रा CENTURO रंग काला लाल रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 25 बीएम 5654
कुल बरामदगी स्मैक
263.86 ग्राम व जिसकी 30 लाख रूपए लगभग अंतरराष्ट्रीय कीमत

पुलिस टीम हेतु एसएसपी महोदय द्वारा की 2,500 रुपए ईनाम की घोषणा।

कानि0 पंकज सजवान व महेंद्र डंगवाल को मैन ऑफ द मंथ हेतु किया नामित।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad