हल्द्वानी स्टाफ रिपोर्ट नैनीताल पुलिस द्वारा जनपद में यातायात जागरूकता हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय स्तर पर लोगों और स्कूलों के साथ मीटिंग/जागरूकता सेमिनार आयोजित किए जा रहे हैं। परंतु कुछ स्कूल और अभिभावक यातायात नियमों के प्रति सजग नहीं हैं। न ही वे अपने छात्रों और बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखते हैं। ऐसा ही एक वाकया हल्द्वानी के देवलचौड स्थित महर्षि स्कूल के छात्रों का सामने आया है। जो यह भूल गए कि कोई उनकी गतिविधियों पर भी नजर रखता है। फूल चौड़ को जाने वाले मार्ग पर खुले आम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कार में सवार स्कूल के छात्र तेज गति से जा रहे थे। जिससे बड़ी दुर्घटना घटित होना संभावित था। जिसे कैमरे में उतार स्थानीय लोगों द्वारा नैनीताल पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर पंकज जोशी, टी0पी0 नगर चौकी इंचार्ज व टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही कर बीती शाम को एमवी एक्ट की सुसंगत धाराओं में वाहन TATA STORM RegNo-UK06Y2454 को सीज किया गया और संबंधित वाहन स्वामी और स्कूल प्रशासन को चेतावनी भी दी गई।