हल्द्वानी स्टाफ रिपोर्टर स्टोन क्रेशर मालिकों और गौला संघर्ष समिति के लोगों के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। क्रेशर मालिकों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट से मुलाकात कर गोला संघर्ष समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की शिकायत की। क्रेशर मालिकों ने एसएसपी को अवगत कराया कि समिति से जुड़े लोग आंदोलन की आड़ में स्टोन क्रेशर में जबरदस्ती घुस रहे हैं और वहां पर काम करने वाले कर्मचारियों के साथ अभद्रता और गाली गलौज कर उन्हें डरा और धमका रहे हैं। क्रेशर मालिकों ने एसएसपी को बताया कि समिति के प्रधान लोग क्रेशर मालिकों के साथ में भी आए दिन बदतमीजी कर रहे हैं। इतना ही नहीं समिति के लोग बरेली-लालकुआं रोड पर गाड़ियों को रोककर अवैध वसूली करते हैं जिस वजह से माहौल खराब हो रहा है। क्रेशर मालिकों ने एसएसपी से तुरंत मामले का संज्ञान लेकर कार्यवाही करने की मांग की। साथ ही क्रशरों में सुरक्षा की भी गुहार लगाई। इन्होंने एसएसपी को समिति के लोगों के नाम भी बताए जो अराजकता का माहौल पैदा कर रहे हैं। एसएसपी से मिलने वालों मे कुमाऊं स्टोन क्रशर एसोसिएशन के अभिषेक अग्रवाल, चरनजीत सिंह सेठी, खीमानंद सनवाल, बसन्त जोशी, सुनील तलवार, अजय अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, विवेक मिश्रा, बीआर शर्मा, विवेक अग्रवाल जगदीश पिमोजी, गोपाल दास एवं तरुण बंसल सम्मिलित रहे। उधर एसएसपी ने आश्वासन दिया है कि किसी भी तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।