🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞
🌤️ दिनांक – 09 फरवरी 2023
🌤️ दिन – गुरुवार
🌤️ विक्रम संवत – 2079
🌤️ शक संवत -1944
🌤️ अयन – उत्तरायण
🌤️ ऋतु – शिशिर ॠतु
🌤️ मास – फाल्गुन ( गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार माघ)
🌤️ पक्ष – कृष्ण
🌤️ तिथि – चतुर्थी पूर्ण रात्रि तक
🌤️ नक्षत्र – उत्तराफाल्गुनी रात्रि 10:27 तक तत्पश्चात हस्त
🌤️योग – सुकर्मा शाम 04:46 तक तत्पश्चात धृति
🌤️ राहुकाल – दोपहर 02:18 से शाम 03:43 तक
🌞 सूर्योदय- 07:13
🌦️ सूर्यास्त – 18:32
👉 दिशाशूल – दक्षिण दिशा में
🚩 व्रत पर्व विवरण- संकष्ट चतुर्थी (चंद्रोदय:रात्रि 09:38) चतुर्थी वृद्धि तिथि
🔥विशेष – चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🌞~वैदिक पंचांग ~🌞
🌷 शराब की आदत छुडाने के लिए 🌷
🍺 जिन्हें शराब पीने की आदत हो वो रोज शराब की जगह गौझरण अर्क पियें । इससे उनकी शराब की लत छूट जाएगी, साथ ही उनकी कई बीमारियाँ भी दूर होंगी ।
🙏🏻 *
🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞
🌷 गले व छाती के रोगों में क्या करें 🌷
➡ १) गले में दर्द, खाँसी, कफ, संक्रमण (इन्फेक्शन ) आदि में आधा चम्मच पिसी हल्दी मुँह में रखकर मुँह बंद कर लें | लार के साथ हल्दी अंदर जाने से उपरोक्त सभी बीमारियों में आराम मिलता है | बच्चों की टॉन्सिल्स की समस्या में ऑपरेशन न कराके इस प्रयोग से लाभ लें | (बच्चों के लिए हल्दी की मात्रा – पौन चम्मच)
➡ २) छाती की गम्भीर बीमारियाँ जैसी – डीएमए, पुरानी खाँसी, न्युमोनिया आदि में सुबह आधा कप ताजा गोमूत्र कपड़े से ७ बार छानकर पीना लाभदायक है | गोमूत्र नहीं मिले तो आश्रम की गौशाला में बना हुआ १०-१५ ग्राम गोझरण अर्क और उतना ही पानी मिलाकर लेना भी लाभदायी है | ५ – ६ महिने तक लगातार गोमूत्र पीने से क्षयरोग (टी.बी.) में भी आराम मिलता है |
➡ ३) दमे में प्रतिदिन खाली पेट १ – २ ग्राम दालचीनी का चूर्ण गुड़ या शहद मिलाकर गरम पानी के साथ लेना हितकारी है |
🙏🏻
🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞
🌷 सुख-शांति व बरकत के उपाय 🌷
🌿 · तुलसी को रोज जल चढायें तथा गाय के घी का दीपक जलायें |
🍃 *· सुबह बिल्वपत्र पर सफेद चंदन का तिलक लगाकर संकल्प करके शिवलिंग पर जल अर्पित करें तथा पूरी श्रद्धा से प्रार्थना करें
🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞🔹सुखमय जीवन की अनमोल कुंजियाँ🔹
🔸शत्रुओं की बदनीयत विफल करने हेतु🔸
*🔹जो शत्रुओं से घिरा है वह प्रभु के द्वार पर जब आरती होती हो तो उसका दर्शन करे, उसके सामने शत्रुओं की दाल नहीं गलेगी । –
🔹नजर दोष निवारण के लिए🔹
🔸घर में किसीको नजर लगी हो तो घर के आँगन में तुलसी का पौधा (गमले में या जैसी व्यवस्था हो) लगाकर उसके सामने रोज सायंकाल में दीपक प्रज्वलित करें ।
🔸लक्ष्मीप्राप्ति हेतु करें यह प्रयोग🔸
धन का लाभ नहीं हो रहा हो तो, शुक्रवार से गोधूलि वेला में पूजाघर में या तुलसी के पौधे के सामने नित्य देशी गाय के घी का दीपक जलायें ।
🔹विवाह की बाधा दूर करने का उपाय🔹
*🔸यदि किसी कन्या का विवाह न हो पा रहा हो तो पूर्णिमा को वटवृक्ष की १०८ परिक्रमा करने से विवाह की बाधा दूर हो जाती है । गुरुवार को बड़ या पीपल के वृक्ष को जल अर्पित करने से भी विवाह की बाधा दूर होती है ।
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनो में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।
शुभ दिनांक : 9, 18, 27
शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72
शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045
ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।
शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला
कैसा रहेगा यह वर्ष
अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। व्यापार कर रहे लोग अपनी योजनाओं पर पूरा ध्यान लगाएंगे। नौकरीपेशा लोगों के अधिकारी यदि उनको कोई काम सौंपेगे, तो आपको उसकी पूरी जानकारी अवश्य लेनी होगी, नहीं तो उनसे कोई गलती हो सकती है। आप इधर उधर बैठकर खाली समय व्यतीत कर सकते हैं, जिससे आपके काम लटक जाएंगे। आपकी कोई पुरानी योजना फिर से काम कर सकती है। संतान से आप किसी बात पर वाद विवाद में पड़ सकते हैं।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आपको किसी पुराने निवेश से अच्छा लाभ मिल सकता है, जो आपकी प्रसन्नता का कारण बनेगा। आपको यदि आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता थी,तो वह दूर होगी और कार्यक्षेत्र में आज आपकी स्थिति पहले से मजबूत होगी। आपको परिवार में सदस्यों की बात सुननी व समझनी होगी, तभी कोई निर्णय लेना होगा, नहीं तो आप कोई गलत निर्णय ले सकते हैं। नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको अपने किसी काम के कारण समस्या रहेगी।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। आपका कोई मित्र यदि आपको यदि किसी निवेश संबंधी योजना के बारे में बताएं, तो आपको उसमें धन लगाना बेहतर रहेगा। ननिहाल पक्ष के लोगो से आज आप अपनी माता जी को मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। आप किसी बात पर यदि गुस्सा हैं, तो भी धैर्य बनाकर रखें ,नहीं तो लड़ाई झगड़ा हो सकता है। आपकी कोई पुरानी गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अच्छे रहने वाला है। यदि आपको लंबे समय से कुछ परेशानियां आ रही थी, तो वह भी आज दूर हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आप अपने काम को लेकर यदि परेशान चल रहे हैं, तो अधिकारियों से बातचीत कर सकते हैं। आपको अत्यधिक मेहनत के बाद ही सफलता मिल सकती है। कुछ घरेलू कामों में आप अपनी पूरी जिम्मेदारी दिखाएंगे। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था, तो वह आज आपको वापस मिल सकता है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। आप काफी दिनों से चली आ रही समस्याओं से छुटकारा पाएंगे और आपकी किसी नई संपत्ति को खरीदने की इच्छा में भी विराम लग सकता है, लेकिन आपको इससे घबराना नहीं है। कार्यक्षेत्र में आज आपको तरक्की मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। बिजनेस में आज आप किसी को साझेदार ना बनाएं, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है। आपको अपने भाई बहनों से किसी काम को लेकर मदद लेनी पड़ सकती है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहने वाला है। आप परिवार के सदस्यों के बीच चल रहे किसी भी लड़ाई झगड़े को बातचीत से सुलझाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपके संबंधों में यदि कुछ दरार आ गई थी, तो वह आज दूर होगी। आपको आज किसी काम की चिंता सता सकती है। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने से उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में किसी बाहरी व्यक्ति के कारण तनाव पनप सकता है।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। आपके परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट होने के कारण आज आपको भागदौड़ अधिक रहेगी। आप अपने स्वास्थ्य पर भी पूरा ध्यान दें। आपके रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए आज पूरा जोर लगाएंगे। वैवाहिक जीवन आनंदमय रहेगा, लेकिन कार्य क्षेत्र में किसी काम में आप शांति बनाए रखें, नहीं तो कोई गलती हो सकती है। अपने माता-पिता से पूछकर कोई निवेश करना बेहतर रहेगा।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। अविवाहित जातकों के लिए आज उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। आपको कुछ बेवजह की चिंताओं को छोड़कर अपने काम पर ध्यान देना होगा। बिजनेस कर रहे लोगों के लिए दिन थोड़ा उतार-चढ़ाव लेकर आएगा, लेकिन फिर भी वह अपने खर्च आसानी से निकाल पाएंगे। यदि आप किसी नए वाहन की खरीदारी करने जा रहे हैं, तो आपकी वह इच्छा भी पूरी हो सकती है। आपको जीवनसाथी के मन की बात समझनी होगी। उनके लिए आप कोई सरप्राइज़ गिफ्ट लेकर आ सकते हैं।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपकी कुछ पुरानी यादें फिर से ताजा हो सकती हैं। आपको ससुराल पक्ष से धन लाभ मिलता दिख रहा है । जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें कोई ऑफर आ सकता है। आप परिजनों की सीख व सलाह पर चलकर अच्छा नाम कमाएंगे। व्यापार कर रहे लोग अपने व्यापार में कुछ नई योजनाओं की फिर से शुरू बात कर सकते हैं। आपको किसी को धन उधार देने से बचना होगा।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपके स्वास्थ्य के मामले में आज दिन थोड़ा कमजोर रहेगा। कार्यक्षेत्र में आज काम अधिक होने के कारण आपके ऊपर काम का दबाव रहेगा, लेकिन फिर भी आप टीर्मवर्क के जरिए काम करके अपने काफी कामों को आसानी से पूरा कर पाएंगे। आप घर व बाहर दोनों जगह तालमेल बनाने में कामयाब रहेंगे। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। यदि आपको धन संबंधित कुछ समस्याएं घेरे हुए थी, तो वह आज दूर हो सकती हैं। जो लोग बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत हैं, यदि वह कोई कर्ज लेकर किसी नए काम की शुरुआत करने की योजना बना रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहने वाला है। आप अपने मित्रों के साथ किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं। आपको एक से अधिक स्त्रोतो से आय प्राप्त होगी, जो आपकी प्रसन्नता का कारण बनेगी। संतान से आप अपने मन की किसी बात को कर सकते हैं।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। आप कार्य क्षेत्र में कुछ नया करने की उधेड़बुन में लगे रहेंगे और कामकाज को लेकर आपके इरादे काफी मजबूत रहेंगे, जिससे आप उनमें सफल भी अवश्य होंगे। आपकी किसी बात को लेकर जीवन साथी से खटपट हो सकती है। नौकरी में कार्यरत लोगों को तरक्की मिलने से वह प्रसन्न रहेंगे, लेकिन आपको अपने आसपास रह रहे छुपे हुए छात्रों से सावधान रहना होगा, नहीं तो वह आपके बनते हुए कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश कर सकते हैं।