चंपावत 07 फरवरी विशेष संवाददाता
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जनपद चंपावत को मॉडल जिला बनाने की मंशा के अनुरूप जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार कार्य किया जा रहा है। जिसके क्रम में उप जिला चिकित्सालय, टनकपुर में जन औषधि केंद्र का शुभारंभ हो गया है। जन औषधि केंद्र का आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा। औषधि केंद्र में सस्ती और ब्रांडेड दवाएं उपलब्ध होंगी, खासकर केंद्र खुलने से गरीब लोगों को काफी राहत मिलेगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी केके अग्रवाल ने दी।