हल्द्वानी संवाददाता एसएसपी नैनीताल के आदेशानुसार संपूर्ण जनपद नैनीताल स्तर पर लंबे समय से फरार वारंटियो की धरपकड़/गिरफ्तारी हेतु अभियान प्रचलित है।
और इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के कुशल पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी हरेंद्र सिंह चौधरी के दिशा निर्देशन में उपनिरीक्षक श्री जगदीप सिंह नेगी चौकी प्रभारी मंगलपड़ाव हल्द्वानी के नेतृत्व में आज चौकी पुलिस कर्मचारी गणों द्वारा कोतवाली हल्द्वानी से संबंधित वाद संख्या-6112/17, धारा-279/337/338 ipc मैं विगत 5 सालों से फरार वारंटी अभियुक्त-जुनैद पुत्र नसरुद्दीन निवासी वनभूलपुरा के आज मंगलपड़ाव क्षेत्र में आने की सूचना पर उसे टेम्पो स्टैंड मंगलपडाव हल्द्वानी से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
पुलिस टीम में
आरक्षी संतोष बिष्ट
आरक्षी भूपाल सिंह शामिल।