नैनीतालसीओ नैनीताल के वार्षिक निरीक्षण के दौरान चाक-चौबंद निकली थाना तल्लीताल की सभी व्यवस्थाएं

खबर शेयर करें -


    

नैनीताल विशेष संवाददाता श्रीमती विभा दीक्षित, क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल द्वारा आज थाना तल्लीताल का वार्षिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण से पूर्व क्षेत्राधिकारी को थाने की सुसज्जित गार्द द्वारा सलामी दी गई।
तत्पश्चात सीओ सिटी द्वारा संपूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर भौतिक निरीक्षण किया गया इस दौरान थाना कर्मचारियों के रहन- सहन हेतु बनाए गए मॉडर्न बैरकों मैं उत्कृष्ट कोटी की साफ-सफाई पाई गई जिस पर महोदया द्वारा पुलिस कर्मचारी गणों को भविष्य में भी इसी प्रकार का बैरक मेंटेनेंस बनाए रखने हेतु बताया गया।
तत्पश्चात उनके द्वारा थाने के महिला हेल्प डेस्क की कार्य प्रणाली एवं महिला सुरक्षा के संबंध मे त्वरित रिस्पांस का परीक्षण भी करवाया गया।
तल्लीताल के थाना कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कार्यालय के महत्वपूर्ण रजिस्ट्रो जैसे (ग्राम अपराध रजिस्टर, माल मशरूका रजिस्टर, गुमशुदगी रजिस्टर, डायल 112 रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर और बीट रजिस्टर के साथ-साथ न्यायालय अहकामात पुलिस अहकमात एवं हिस्ट्रीशीटर रजिस्ट्रो का भी अवलोकन किया गया। इस दौरान समस्त अभिलेखों का अद्यतन अध्यावधिक पाया गया।
उनके द्वारा थाने के माल खाना में रखे समस्त मार्लों का निरीक्षण करने के अलावा आपदा उपकरणों को तैयारी हालत में रखने हेतु निर्देशित किया गया।
थाने के शस्त्रागार में रखे शस्त्रों का मिलान जी.पी. लिस्ट से करते हुए पुलिसकर्मियों को अपने समुख शस्त्राभ्यास भी करवाया गया।
इस दौरान सीओ सिटी नैनीताल द्वारा थाने के सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के अंतर्गत ऑनलाइन जी.डी., एफ.आई.आर. केस डायरी, अंतिम रिपोर्ट एवम IIF-I से IIF-VI तक के सभी कार्यों की अध्यवधिक स्थिति भी जांची गई एवं आम जनमानस से संबंधित विभिन्न हेल्पलाइन पोर्टल *(सीएम हेल्पलाइन, साइबर हेल्पलाइन e-district पोर्टलों का भी अध्यतन किया गया।

➡️ थाने के वार्षिक निरीक्षण के दौरान श्री रोहतास सिंह सागर थानाध्यक्ष तल्लीताल, श्री नरेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी ज्योलिकोट, उपनिरीक्षक श्री श्याम सिंह बोरा, चीता कॉन्स्टेबल शिवराज राणा, कांस्टेबल क्लर्क कांस्टेबल क्लर्क राजेंद्र मेहरा सहित थाने में नियुक्त समस्त पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

        
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad