ब्रेकिंग काठगोदाम:😯 6 हिस्ट्रीशीटरों की थाना ने करायी परेड!👉 थाना प्रभारी प्रमोद पाठक की स्पष्ट चेतावनी क्षेत्र में मौजूद रहकर थाने को समय-समय पर अपनी उपस्थिति की सूचना देने की दी हिदायत@ अशोक गुलाटी ऑडिटर इन चीफ की =÷रिपोर्ट

खबर शेयर करें -
काठगोदाम थाने के तेजतर्रार लोकप्रिय प्रभारी प्रमोद पाठक हिस्ट्रीशीटर को स्पष्ट चेतावनी देते हुए

काठगोदाम ( हल्द्वानी) अशोक गुलाटी editor-in-chief की रिपोर्ट/ पंकज भट्ट , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के द्वारा हिस्ट्रीशीटरो एवं आदतन अपराधियों की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया ।
आदेशानुसार हरबंस सिंह पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी ,श्भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम द्वारा थाना क्षेत्र में निवासरत निम्न हिस्ट्रीशीटरों को थाने पर बुलाकर परेड करायी गयी , तथा सभी हिस्ट्रीशीटर को सख्त हिदायत की गई कि यदि किसी भी गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्तता पायी गई तो उनके विरुद्ध तत्काल सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कठोर कार्यवाही की जायेगी।
सभी हिस्ट्रीशीटरो को यह भी हिदायत दी गई कि वह समय –समय पर अपनी उपस्थिति के सम्बन्ध में थाना काठगोदाम को अवगत कराएंगे।

😯 महेश चन्द्र आर्या पुत्र लीला राम आर्या निवासी बैलडॉप होटल कस्बा व थाना मल्ल्ताल हाल एच एम टी कालोनी बेड़ीखत्ता दमुवाढूँगा थाना काठगोदाम
😯 मौ0 अफसर उर्फ मल्लू पुत्र हाजी मौ0 तयैब निवासी लाईन न0 01 थाना बनभूलपुरा आजाद नगर हाल बागजाला पजाया गौलापार थाना काठगोदाम
😯- गणेश बिष्ट पुत्र भूपाल सिंह निवासी ग्राम लदफौड़ा पदमपुरी तहसील धारी नैनीताल हाल पता निकट ग्राम हयातराम की दुकान की पास कुमाऊँ कालोनी दमुवाढूंगा काठगोदाम
😯- शेखर आर्या उर्फ चन्द्रशेखर पुत्र स्व0 आनन्द प्रसाद निवासी बागजाला गौलापार थाना काठगोदाम नैनीताल
😯 संजय आर्या उर्फ संजू आर्या उर्फ सच्चा पुत्र स्व0 रमेश चन्द्र निवासी कुँवरपुर तिराहे के पास बागजाला गौलापार काठगोदाम
😯- ह्दयेश कुमार उर्फ कानू पुत्र स्व0 श्री सुरेश चन्द्र आर्या वासी चौफला चौराहा वार्ड नं0- 37 दमुवाढूँगाl इधर दूसरी ओर थाना प्रभारी काठगोदाम प्रमोद पाठक ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि समय-समय पर आकर थाने में हाजिरी दें, यदि किसी भी मामले में लिप्त पाए गए तो बख्शा नहीं जाएगाl

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad