शुक्रवार का भविष्य देखिए! कैसा रहेगा आपका आज का दिन

खबर शेयर करें -

🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞

🌤️ दिनांक – 03 फरवरी 2023
🌤️ दिन – शुक्रवार
🌤️ विक्रम संवत – 2079
🌤️ शक संवत -1944
🌤️ अयन – उत्तरायण
🌤️ ऋतु – शिशिर ॠतु
🌤️ मास – माघ
🌤️ पक्ष – शुक्ल
🌤️ तिथि – त्रयोदशी शाम 06:57 तक तत्पश्चात चतुर्दशी
🌤️ नक्षत्र – पुनर्वसु पूर्ण रात्रि तक-
🌤️योग – विष्कंभ दोपहर 01:02 तक तत्पश्चात प्रीति
🌤️ राहुकाल – सुबह 11:28 से दोपहर 12:53 तक
🌞 सूर्योदय- 07:16
🌦️ सूर्यास्त – 18:28
👉 दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
🚩 *व्रत पर्व विवरण-
*🔥विशेष – त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞~वैदिक पंचांग ~🌞

👉🏻 *05 फरवरी के दिन घर के मुख्य द्वार पर इस समय दीप जलाए शीघ्र धन लाभ का योग बनेगा |

🌷 माघी पूर्णिमा 🌷
🙏🏻 धर्म शास्त्रों में पूर्णिमा तिथि को विशेष फलदाई माना गया है। उन सभी पूर्णिमाओं में माघी पूर्णिमा (इस बार 05 फरवरी, रविवार) का महत्व कहीं अधिक है। पुराणों के अनुसार, इस दिन विशेष उपाय करने से धन की देवी मां लक्ष्मी शीघ्र ही प्रसन्न हो जाती हैं। और भी कई उपाय इस दिन करने से शुभ फल मिलते हैं। ये उपाय इस प्रकार हैं-
1. माघी पूर्णिमा माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए विशेष तिथि मानी गई है। इस पूर्णिमा की रात लगभग 12 बजे महालक्ष्मी की भगवान विष्णु सहित पूजा करें एवं रात को ही घर के मुख्य दरवाजे पर घी का दीपक लगाएं। इस उपाय से माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर उस घर में निवास करती हैं।
2. माघी पूर्णिमा की सुबह पास के किसी लक्ष्मी मंदिर में जाएं और 11 गुलाब के फूल अर्पित करें। इससे माता लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की कृपा भी आपको प्राप्त होगी और अचानक धन लाभ के योग भी बनेंगे।
3. माघी पूर्णिमा की सुबह पूरे विधि-विधान से माता सरस्वती की भी पूजा की जाती है। इस दिन माता सरस्वती को सफेद फूल चढ़ाएं व खीर का भोग लगाएं। विद्या, बुद्धि देने वाली यह देवी इस उपाय से विशेष प्रसन्न होती हैं।
4. पितरों के तर्पण के लिए भी यह दिन उत्तम माना गया है। इस दिन पितरों के निमित्त जलदान, अन्नदान, भूमिदान, वस्त्र एवं भोजन पदार्थ दान करने से उन्हें तृप्ति होती है। जोड़े सहित ब्राह्मणों को भोजन कराने से अनन्त फल की प्राप्ति होती है।
5. वैसे तो सभी पूर्णिमा पर भगवान सत्यनारायण की पूजा होती है किंतु माघ मास की पूर्णिमा पर इसका महत्व बढ़कर बताया गया है। शाम को भगवान सत्यनारायण की पूजा कर, धूप दीप नैवेद्य अर्पण करें। भगवान सत्यनारायण की कथा सुनें।
6. माघी पूर्णिमा पर दान का भी विशेष महत्व है। धर्म ग्रंथों के अनुसार, इस दिन जरूरतमंदों को तिल, कंबल, कपास, गुड़, घी, मोदक, जूते, फल, अन्न आदि का दान करना चाहिए।
🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞

🌷 माघ मास के महत्त्वपूर्ण 3 दिन 🌷
🙏🏻 पूरे माघ मास के पुण्यो की प्राप्ति सिर्फ तीन दिन में !
👉🏻 ~ माघ मास में त्रयोदशी से पूनम तक के तीन दिन (03, 04 और 05 फरवरी 2023) को अत्यंत पुण्यदायी तिथियाँ हैं~
🙏🏻 माघ मास में सभी दिन अगर कोई स्नान ना कर पाए तो त्रयोदशी, चौदस और पूनम ये तीन दिन सुबह सूर्योदय से पूर्व स्नान कर लेने से पूरे माघ मास के स्नान के पुण्यो की प्राप्ति होती है l
🙏🏻 सकाम भावना से माघ महीने का स्नान करने वाले को मनोवांछित फल प्राप्त होता है लेकिन निष्काम भाव से कुछ नही चाहिए खाली भागवत प्रसन्नता, भागवत प्राप्ति के लिए माघ का स्नान करता है, तो उसको भगवत प्राप्ति में भी बहुत-बहुत आसानी होती है |
🙏🏻 ‘पद्म पुराण’ के उत्तर खण्ड में माघ मास के माहात्म्य का वर्णन करते हुए कहा गया है कि व्रत, दान व तपस्या से भी भगवान श्रीहरि को उतनी प्रसन्नता नहीं होती, जितनी माघ मास में ब्रह्ममुहूर्त में उठकर स्नानमात्र से होती है।
🙏🏻 इन तीन दिन विष्णु सहस्रनाम पाठ और गीता का पाठ भी अत्यंत प्रभावशाली और पुण्यदायी है l
🙏🏻 माघ मास का इतना प्रभाव है की सभी जल गंगा जल के तीर्थ पर्व के समान हैं |
🙏🏻 पुष्कर, कुरुक्षेत्र, काशी, प्रयाग में 10 वर्ष पवित्र शौच, संतोष आदि नियम पालने से जो फल मिलता है माघ मास में 3 दिन स्नान करने से वो मिल जाता है, खाली ३ दिन | माघ मास प्रात:स्नान सब कुछ देता है | आयु, आरोग्य, रूप, बल, सौभाग्य, सदाचरण देता है |
💥 अतः माघ मास की त्रयोदश ( 03 फरवरी 2023 शुक्रवार ) चौदस ( 04 फरवरी 2023 शनिवार ) पूर्णिमा (05 फरवरी 2023 रविवार) को सूर्योदय से पूर्व स्नान ,विष्णु सहस्रनाम और श्रीमद भागवत गीता का पाठ विशेषतः करें और लाभ लें l

वार के अनुसार शुभ होते हैं कुछ विशेष काम
वैसे तो हर दिन शुभ होता है। अगर मन में शुभ विचारों हो, हमारे कर्म शुद्ध हो और नियत अच्छी हो तो कोई भी काम या समय अशुभ नहीं होता लेकिन ज्योतिष के अनुसार कुछ दिनों में कुछ कार्यों का किया जाना शुभ होता है और किन्हीं कार्यों का किया जाना निषिद्ध। आइए जानें क्या कहते हैं हमारे शास्त्र-

रविवार-
औषधि सेवन, सवारी, वाहन, नौकरी, स्वास्थ्य विचार, पशु खरीदी, यज्ञ-मंत्रोपदेश, दीक्षा, अस्त्र-शस्त्र, वस्त्र, धातु की खरीदी,वाद-विवाद,न्यायिक सलाह शुभ है।

सोमवार-
कृषि खेती यंत्र खरीदी, बीज बोना, बगीचा, फल के वृक्ष लगाना, वस्त्र तथा रत्न धारण करना, औसत क्रय-विक्रय, भ्रमण-यात्रा, कला कार्य, स्त्री प्रसंग, नवीन कार्य, अलंकार धारण करना, पशुपालन, वस्त्र आभूषण का क्रय-विक्रय हेतु शुभ।

मंगलवार-
जासूसी कार्य, भेद लेना, ऋण देना, गवाही, विष कार्य, असद् कार्य, अग्नि विषयक कार्य, सेना, युद्ध, नीति-रीति, वाद-विवाद निर्णय, साहस कार्य आदि शुभ है किन्तु ऋण लेना शुभ नहीं है।

बुधवार-
ऋण देना अहितकर तथा शिक्षा-दीक्षा विषयक कार्य, विद्यारंभ अध्ययन, सेवावृत्ति, बहीखाता, हिसाब विचार, शिल्पकार्य, निर्माण कार्य, नोटिस देना, गृहप्रवेश, राजनीति विचार शुभ है।

गुरुवार-
ज्ञान-विज्ञान की शिक्षा, धर्म न्याय विषयक कार्य, अनुष्ठान, विज्ञान, कानूनी व कला संकाय शिक्षा आरंभ, गृह शांति, मांगलिक कार्य, नवीन पद ग्रहण, आभूषण धारण, यात्रा, वाहन-यान चालन, औषधि सेवन व निर्माण शुभ साथ ही सफल ग्रहण शुभ है।

शुक्रवार-
सांसारिक कार्य, गुप्त विचार गोष्ठी, प्रेम व्यवहार, मित्रता, वस्त्र, मणिरत्न धारण तथा निर्माण, अर्क, इत्र, नाटक, छायाचित्र फिल्म, संगीत आदि कार्य शुभ भण्डार भरना, खेती करना, हल प्रवाह, धान्या रोपण, आयु ज्ञान शिक्षा शुभ है।

शनिवार-
गृहप्रवेश व निर्माण, नौकर-चाकर रखना, धातु लोह-मशीनरी, कलपूर्जों के कार्य, गवाही, व्यापार विचार, वाद-विवाद दुष्ट कार्य, वाहन खरीदना, सेवा विषयक कार्य करना शुभ परन्तु बीज बोना, कृषि खेती कार्य शुभ नहीं

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
 
शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9,
 
शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052
 
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

 
शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी
कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके सुख और समृद्धि बढ़ाने वाला रहेगा। आपको कुछ नए वस्त्र व आभूषण भी प्राप्त हो सकते हैं। रक्त संबंधी रिश्तों में से जुड़ाव बना रहेगा। आपके धन-धान्य में आज वृद्धि होती दिख रही है। परिवार में आप यदि किसी से अपने मन की बात करेंगे, तो वह पूरी हो सकती है। आपको कुछ शुभ कार्य में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा और कार्यक्षेत्र में आपको अपनी योग्यता के अनुसार काम मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। संतान को घर से दूर नौकरी मिलने के कारण, उन्हें आज जाना पड़ सकता है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत के लिए अच्छा रहने वाला है। आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे और आपको परिवार में चल रही कलह को घर से बाहर नहीं जाने देना है, नहीं तो लोग उसका फायदा उठा सकते हैं और आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम आज आपके लिए समस्या बन सकता है, जिसे आपको पूरा अवश्य करना होगा। यदि आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश करेंगे, तो भविष्य में आपको अच्छा लाभ दे सकती है। आपकी कोई किसी पुरानी गलती से आपको सबक लेना होगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आप एक बजट बनाकर चले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा और आपका कुछ सगे संबंधियों से चल रही अनबन भी दूर होगी। आपको कुछ नकाबपोश लोगों से सावधानी बरतनी होगी। आप किसी की सलाह पर चलने से बचें। जीवनसाथी से आप अपने मन की किसी बात को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपको किसी कानूनी मामले में आज समस्या होगी, लेकिन आप अनुभवी व्यक्तियों की सलाह पर चलेंगे। यदि आप किसी से धन उधार लेने की सोच रहे हैं, तो बिल्कुल ना ले, नहीं तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप अपने मित्रों के सहयोग से आज किसी अच्छे काम में आगे बढ़ेंगे और वरिष्ठ सदस्यों से आप बहसबाजी में ना पड़े। आपने यदि अपने किसी राज को छुपाकर रखा था, तो वह आज लोगों के सामने उजागर हो सकता है। आपको आज कोई मूल्यवान वस्तु उपहार स्वरूप प्राप्त हो सकती है। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी, लेकिन आपकी आज कुछ अनजान लोगों से मुलाकात हो सकती है। करियर को लेकर जो लोग परेशान चल रहे थे, तो उसमें भी एक अच्छा उछाल देखने को मिलेगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप कार्यक्षेत्र में अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे और घर परिवार में भी आपको कुछ महत्वपूर्ण चर्चाओ में सम्मिलित किया जाएगा। नौकरी में कार्यरत लोग अधिकारियों से अपने मन की बात कह सकते हैं, जिससे उन्हें पदोन्नति प्राप्त हो सकती है। आपको यदि कोई शुभ सूचना सुनने को मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। ससुराल पक्ष से यदि रिश्तों आपको लंबे समय से परेशान कर रही थे, तो वह भी आज दूर होंगे और आपको किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में भी जीत मिल सकती है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आपकी आध्यात्मिक विषयों के प्रति रुचि बढ़ेगी और आप कुछ धार्मिक गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। कार्यक्षेत्र में आप छुटपुट लाभ के चक्कर में किसी बड़े को हाथ से ना जाने दे, नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है। आपकी भगवान के प्रति आस्था और विश्वास गहरा होगा। आपने साझेदारी में यदि किसी काम की शुरुआत की थी, तो वह आज आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आप अपने कामों की सूची बनाकर चलेंगे, तो वह आपके लिए बेहतर रहेगा, तभी आप अपने सभी कामों को समय से पूरा कर पाएंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज के दिन आपको किसी उलझन भरे काम को करने से बचने के लिए रहेगा। आपको कुछ अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी, नहीं तो समस्या हो सकती है और वह आपके लिए कोई परेशानी लेकर आएंगे। आपके शरीर में यदि कोई समस्या चल रही है, तो आप उसे नजरअंदाज ना करें और अपनी सेहत के साथ भी बिल्कुल भी समझौता ना करें। अपने खान-पान की आदतों में बदलाव लाएं। आपको अक्समात लाभ मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। परिवार में छोटे बच्चे आपसे किसी वस्तु की जिद कर सकते हैं और आपका कोई यदि कोई काम लंबे समय से लटका हुआ था, तो वह आज पूरा हो सकता है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। दांपत्य जीवन में सरसता बनी रहेगी और आपको कार्यक्षेत्र में आज कोई अत्यधिक मेहनत वाला काम मिल सकता है। आप अपनों के साथ भी कुछ समय व्यतीत करेंगे। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई बेहतर अवसर आ सकता है। स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा और विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करना है, नहीं तो वह लंबी लटक सकती हैं। माता-पिता से आप किसी बात पर ना उलझें।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आपको किसी से धन उधार लेने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप अपनी मेहनत व लगन से कार्यक्षेत्र में अपने अधिकारियों को प्रसन्न करेंगे। व्यापार में आपको अत्यधिक काम मिलने से आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं, जिनसे आप घबराएं ना। आपके कुछ बढ़ते हुए खर्चे आपके लिए समस्या बन सकते हैं, जिन पर आप लगाम लगाने की पूरी कोशिश करेंगे और किसी काम में आप पूरी सूझबूझ दिखाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज के दिन आपकी अध्ययन व अध्यापन के प्रति रुचि बढ़ेगी और आप सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे। आपको बड़ों का आदर और सम्मान बनाए रखना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप कार्यक्षेत्र में किसी से सलाह ले नहीं तो वह आपको कोई गलत सलाह दे सकता है। कला कौशल में भी सुधार आएगा और कार्यक्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपके कुछ महत्वपूर्ण मामले आपको समय रहते निपटाने होंगे, नहीं तो उन्हें समस्या हो सकती है। धन के मामले में आप किसी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपकी सुख समृद्धि बढ़ाने वाला रहेगा। आपके किसी नए घर अथवा वाहन को खरीदने की इच्छा प्रबल होगी और आप घर व बाहर लोगों से बातचीत करते समय सावधानी बरते, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको व्यवसाय के कुछ मामलों में सारा ध्यान देना होगा। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आप किसी बात को लेकर बहसबाजी ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप अपने मित्रों के साथ लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण मामलों में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आपकी अपने भाई बंधुओं से नजदीक बढ़ेंगी और कार्यक्षेत्र में आपके निरंतर किए गए प्रयासों से आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आपको किसी धार्मिक आयोजनों से भी जुड़ने का मौका मिलेगा और घर परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लगने से माहौल खुशनुमा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको कोई पुरस्कार मिलने से आपके साहस और पराक्रम में भी वृद्धि होगी। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad