ब्रेकिंग पंचक्की (हल्द्वानी) चंपावत निवासी वैष्णो अधिकारी की गोली लगने से बुरी तरह घायल!🙉 आखिर युवक के पास तमंचा कहां से आया? तमंचे के खेल ने अपने दोस्त को मौत के मुंह में धकेला!!

खबर शेयर करें -

पंचक्की( हल्द्वानी) स्टाफ रिपोर्टरl मंगलवार की देर रात काठगोदाम थाना इलाके में पिस्तौल का खेल दोस्तों को भारी पड़ गया। खेल खेल में दोस्त के हाथ से चली गोली दूसरे दोस्त के मुंह में घुस गई। अब मौत से जूझ रहा है स्थिति नाजुक देखते हुए बरेली रेफर कर दिया गया है अब प्रश्न उठता है की आखिर तमंचा कहां से लाया ? क्या पुलिस का खौफ खत्म हो गया है उधर दूसरी ओर सूत्रों के मुताबिक गोली लगते ही पिस्तौल लाने और गोली चलाने वाला दूसरा दोस्त मौके से फरार हो गए। जबकि बुरी तरह लहूलुहान घायल को गंभीर अवस्था में एसटीएच लाया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है जिसे बरेली राम मूर्ति अस्पताल को रेफर किया गया है पुलिस फरार दोस्तों की तलाश में जुट गई है।बताया जाता है कि न्यू पनचक्की चौराहे पर मल्ला कोट चम्पावत निवासी विष्णु अधिकारी 28 पुत्र देव सिंह की बेकरी शॉप है। जबकि पड़ोस में संजय सिंह बिष्ट का रेस्टोरेंट है। मंगलवार रात बिशु अपने कर्मचारी मनोज और विक्रम सिंह (सगे भाई) के साथ था। जबकि संजय अपने दोस्त गोकुल, अर्जुन और दीपक बिष्ट के साथ रेस्टोरेंट के अंदर बैठा था। दीपक अपने साथ एक पिस्टल लाया था, जिसेसभी बड़े उत्साह से देख रहे थेतभी वहां विष्णु भी पहुंच गया। वो भी उनके साथ बैठ गया। दोस्त आपस मे पिस्टल चेक कर रहे थे। एक के बाद एक जब लगातार फायर मिस होने लगे तो संजय ने पिस्टल अपने हाथ मे ले ली। चार फायर मिस कर चुकी पिस्टल का ट्रिगर दबते ही अचानक पांचवा फायर हो गया और पिस्टल की गोली सामने बैठे बिशु के जबड़े में जा घुसी। ये देखते ही पिस्टल लाने वाला दीपक और गोली चलाने वाला संजय मौके से भाग खड़े हुए।इधर, गोली की आवाज सुनते ही बाहर बैठे मनोज और विक्रम में चीख पुकार मचा दी।….

आनन फानन में साथी विष्णु को एसटीएच लेकर पंहुचे। मौके पर पुलिस पहुंच चुकी हैl घायल को बरेली राम मूर्ति रेफर कर दिया गया हैl पुलिस मामले जांच में जुट गई हैl

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad