रुद्रपुर (उधम सिंह नगर) अशोक गुलाटी editor-in-chief/ आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब संभागीय परिवहन के तेजतर्रार अनुभवी कड़क लोकप्रिय अधिकारी संदीप सैनी ने आज एआरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। छापे के दौरान आरटीओ ने कार्यालय के बाहर दलाल के कागजात भी जब्त किये। संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी मंगलवार एआरटीओ कार्यालय में आकस्मिक निरीक्षण के लिए पहुंचे। उनके निरीक्षण की भनक लगते ही कार्यालय के बाहर जमा रहने वाले अधिकांश दलाल पहले ही खिसक चुके थे। निरीक्षण से कार्यालय में हड़कम्प मच गया। इस दौरान आरटीओ सैनी ने कार्यालय के विभिन्न पटलों में कामकाज का जायजा लिया और लंबित कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। उसके बाद आरटीओ सैनी ने कार्यालय के बाहर खड़े लोगो से भी पूछताछ की। जहां उन्होंने सड़क के किनारे खड़ी कार की तलाशी ली तो उस कार से भारी संख्या में लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी बरामद हुयी। पूछताछ पर कार का ड्राइवर कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाया, जिस पर उन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी अपने कब्जे में ले लिये और जांच के निर्देश एआरटीओ पूजा नयाल को दिया। आरटीओ की इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया और आसपास खड़े कई दलाल रफूचक्कर हो गए। आरटीओ ने व्यवस्थायें दुरूस्त रखने के निर्देश दिये। आरटीओ ने कहा कि कार्यालय में किसी भी तरह की अनियमिततायें बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने सभी काम पारदर्शिता और नियमानुसार करने के निर्देश दिये। इस दौरान एआरटीओ पूजा नयाल सहित अन्य अधिकारी कर्मचाीर मौजूद रहे। आज अचानक पड़े छापे से दलालों में हड़कंप मचा रहाl आरटीओ श्री सैनी ने नागरिकों से भी अपील की है कि वह दलालों से कार्य ना करें सीधे कार्यालय में आकर कार्य कराएं यदि किसी को कोई परेशानी है तो वह सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैंl