नैनीताल/हल्द्वानी विशेष संवाददाता
मासिक लोक अदालत में कुल 417 मामले तय किए गए जिसमें कुल रु0 7,17,150 की धनराशि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अर्थदंड वसूल की गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के अध्यक्ष जिला जज श्री अजय चैधरी की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय नैनीताल बाह्य न्यायालय रामनगर तथा हल्द्वानी में 28 जनवरी को मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य न्याय मजिस्ट्रेट न्यायालय नैनीताल श्री रमेश सिंह द्वारा 124 लघु अपराधिक वादों का निस्तारण कर कुल मुब0 1,65,800 अर्थदंड वसूल किया गया। इसी क्रम में सुश्री आयसा अतिरिक्त न्यायिक मजिस्टेªट न्यायालय नैनीताल द्वारा 23 लघु आपराधिक वादों का निस्तारण कर कुल मुब0 90,000 अर्थदंड वसूल किया गया।
श्रीमती ज्योति बाला, सीनियर सिविल जज न्यायालय हल्द्वानी द्वारा 13 फौजदारी वादों तथा 04 लघु आपराधिक वादों 03 लघु फौजदारी वादों और 06 अन्य वैवाहिक वादों का निस्तारण कर कुल मुब0 12,200 अर्थदंड वसूल किया गया तथा श्री अखलेश कुमार पाण्डे अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय हल्द्वानी द्वारा 90 लघु अपराधिक वादों का निस्तारण कर कुल मुब0 1,38,500 अर्थदण्ड वसूल किया गया। इसी क्रम में सिविल जज/न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय हल्द्वानी श्रीमती सोनिया द्वारा 15 लघु अपराधिक वादों का निस्तारण कर मुब0 49,100 अर्थदण्ड वसूल किया गया। श्री मोहित महेश प्रथम न्यायिक मजिस्टेªट, न्यायालय हल्द्वानी द्वारा 52 लघु अपराधिक वादों का निस्तारण कर मुब0 87,000 अर्थदण्ड वसूल किया गया। श्री विशाल गोयल द्वितीय न्यायिक मजिस्टेªट, न्यायालय हल्द्वानी द्वारा 51 फौजदारी वादों का निस्तारण कर मुब0 56,850 अर्थदण्ड वसूल किया गया तथा सुश्री गुलिस्तां अंजुम, प्रथम अपर सिविल जज, न्यायालय हल्द्वानी द्वारा 24 लघु अपराधिक वादों का निस्तारण कर मुब0 60,500 अर्थदण्ड वसूल किया गया। इसी क्रम सुश्री अलका, द्वितीय अपर सिविल जज न्यायालय हल्द्वानी द्वारा 07 लघु अपराधिक वादों का निस्तारण कर मुब0 8,000 अर्थदण्ड वसूल किया गया। श्री सिद्वार्थ कुमार, न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय रामनगर द्वारा 13 लघु अपराधिक वादों का निस्तारण कर मुब0 44,200 अर्थदण्ड वसूल किया गया। श्री कुलदीप नारायण, सिविल जज न्यायालय रामनगर द्वारा 05 लघु अपराधिक वादों का निस्तारण कर मुब0 5,000 अर्थदण्ड वसूल किया गया।