खटीमा (उधम सिंह नगर)ब्यूरो चीफ अशोक सरकार संवाददाता दीपक यादव जनपद
पंजाबी महासभा खटीमा द्वारा लोहड़ी महोत्सव का आयोजन किया गया एक निजी बैंकट हॉल में लोहारी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ लोहारी प्रज्वलित कर एवं जलती हुई आग के चारों ओर पंजाबी संस्कृति से जुड़े गीत गाकर किया गया, इसके बाद बैंकट हॉल में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए दर्शकों से खचाखच भरे हॉल में रोनित डांस एकेडमी, थ्री स्टार डांस एकेडमी अलकेमिस्ट स्कूल आर के पब्लिक स्कूल हिंद पब्लिक स्कूल प्रेरणा डांस क्लासेज एवं मिश्रा डांस क्लासेज के द्वारा पंजाबी संस्कृति से जुड़े गिद्दा भांगड़ा गतका कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए सर्राफ प ब्लिक स्कूल के बच्चे हृदय एवं सांझ ने बेटी भ्रूण हत्या के खिलाफ एक छोटा सा कार्यक्रम प्रस्तुत किया कार्यक्रम में पंजाबी समाज में जन्म लेने वाली नई बेटियों एवं नए शादीशुदा जोड़ों को सम्मानित किया गया एवं उनका स्वागत किया गया, कार्यक्रम में उत्तराखंड के खटीमा निवासी पहाड़ी गायक शरी सिंह बिष्ट, को पंजाबी महासभा द्वारा स्मृति चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम का संचालन प्रदेश सचिव मनोज वाधवा एवं नगर अध्यक्ष सोनिया सुनेजा ने संयुक्त रूप से किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के संरक्षक दिनेश सुनेजा ने कहा कि जल्दी खटीमा में पंजाबी महासभा के द्वारा पंजाबी हॉल का निर्माण किया जाएगा डिस्को कन्याओं के विवाह के लिए निशुल्क जनता को समर्पित किया जाएगा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खटीमा फाइबर के एमडी आरसी रस्तोगी उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेंद्र जुनेजा नेकी कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सभासद अनिल बत्रा किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह मझोला सोसायटी के अध्यक्ष जसविंदर सिंह पप्पू वरिष्ठ समाजसेवी रमेश छाबड़ा गुरुद्वारा सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार कुलवंत सिंह कांग्रेस नगर अध्यक्ष रवीश भटनागर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सतीश गोयल सरदार जनक सिंह डॉक्टर बाबू राम अरोड़ा संजीव बत्रा रमेश झिंगड़ा सुरेंद्र अरोड़ा मनोज गुलाटी जतिन ग्रोवर राजेश राणा किश छाबड़ा नगर अध्यक्ष विजय अरोरा नगर महामंत्री हरीश बत्रा मनोज छाबड़ा जतिन बत्रा कुलदीप गंभीर जसप्रीत कौर हरविंदर सोहेल रेखा बत्रा पूजा बत्रा आरती डाबर प्रियंका पुनियानी बीना बत्रा टिंकल दत्ता ललित मोहन मरवाह दर्पण कपूर जितेंद्र पार्वती ऐश्वर्या अरोड़ा …
हरगोविंद सिद्धू जगदीश कपूर चंद्र प्रकाश अरोड़ा रवीश बत्रा संतोष मल्होत्रा हैप्पी बत्रा सत्येंद्र सिंह बब्बू हरप्रीत गाबा भूपेंद्र अनिल ग्रोवर बलबीर सोहेल राजकुमार बत्रा प्रदीप गुंबर हैप्पी सोहेल अतुल अरोड़ा कपिल अरोड़ा सुधीर कुमार बत्रा राजू खत्री मदन गंभीर एवं सरदार नागी जी उपस्थित थे कार्यक्रम के अंत में नगर अध्यक्ष विजय अरोड़ा ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया एवं भविष्य में उत्तरांचल पंजाबी महासभा के द्वारा पंजाबी संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रम जारी रखने का आश्वासन भी दिया,l