हल्द्वानी: राजा बहुगुणा
राज्य सचिव
भाकपा माले ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का स्टे बनफूलपुरा की जनता के संघर्ष की जीत है। भाजपा के अतिरिक्त सभी राजनीतिक सामाजिक संगठनों ने बनभूलपुरा की जनता के आंदोलन को कंधे से कन्धा मिलाकर समर्थन किया। हम जनता की इस तरह की एकता को बरकरार रखने की अपील तमाम न्यायपसंद लोगों से करते हैं ताकि बुलडोजर राज के खात्मे तक देश में निर्णायक लडाई को मुकाम तक पहुंचाया जा सके। इस पूरे प्रकरण में उत्तराखंड राज्य की धामी सरकार की भूमिका शर्मनाक रही है। यह सरकार अपनी जवाबदेही से मुंह चुराती रही और संघ परिवार से जुड़े सभी संगठन इस मामले को पूरी तरह विभाजनकारी राजनीति का मोड़ देने में जुटे रहे। लेकिन जनता की व्यापक एकता ने सांप्रदायिक सौहार्द को भंग नहीं होने दिया। यह बात भाकपा माले उत्तराखंड राज्य सचिव कॉमरेड राजा बहुगुणा ने प्रेस बयान जारी कर कही।
उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक जोशीमठ शहर लगातार दरक और धंस रहा है लेकिन अभी तक राज्य की भाजपा सरकार इस मामले में खानापूर्ति कर रही है। जबकि इस आपात स्थिति में मुख्यमंत्री को खुद जोशीमठ में कैंप कर तमाम पीड़ित परिवारों को तत्काल पुनर्वास की गारंटी करनी चाहिए।