खटीमा।अशोक सरकार ब्यूरो चीफ/ दीपक यादव संवाददाता की रिपोर्ट जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा से है। उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूर्व निर्धारित दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह क्षेत्र खटीमा पहुंचे। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत सम्मान किया। खटीमा पहुंचकर उन्होंने आज बहुप्रतीक्षित खटीमा बाईपास का लोकार्पण किया साथ ही उन्होंने नेशनल हाईवे कुटरी में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल हर घर नल योजना का भी निरीक्षण और उद्घाटन किया। आपको बता दें कि खटीमा बाईपास के अभाव में स्थानीय लोगों के साथ अन्य शहरों की ओर आवागमन करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। वहीं बाईपास के लोकार्पण से जाम की स्थिति, दुर्घटना, भीड़भाड़, प्रदूषण तथा अनावश्यक समय की बर्बादी आदि से निजात मिलेगा। वहीं उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि खटीमा बाईपास के लोकार्पण से खटीमा बनबसा टनकपुर चंपावत लोहाघाट पिथौरागढ़ धारचूला आदि विभिन्न शहरों को जाने वालों को काफी लाभ मिलेगा साथ ही आए दिन जाम की स्थिति तथा प्रदूषण से भी निजात मिलेगा। वहीं यातायात में लगने वाले समय में भी बचत होगी। इस कार्य हेतु उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी,परिवहन मंत्री नितिन गडकरी तथा केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट सहित सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।