बिग ब्रेकिंग: नैनीताल के लोकप्रिय तेजतर्रार एसएसपी पंकज भट्ट की ‘पैनी नजर👁️’2022 में नशा तस्करों पर जनपद पुलिस भारी रही!👉🥺193 मामले दर्ज, 254 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा,/ वर्ष में नशा तस्करों के कब्जे से 22 किलो 727 ग्राम चरस , 05 किलो 151 ग्राम 859 मिग्रा स्मैक, 141 किलो 800 ग्राम गांजा , 541 ग्राम हैरोईन , 3439 नशीले ईजेशन बरामद की गई है ; तस्करों में मचा हड़कंप!! अशोक गुलाटी editor-in-chief ki Exclusive report

खबर शेयर करें -
नैनीताल जनपद के लोकप्रिय तेजतर्रार अनुभवी एसएसपी पंकज भट्ट की 👁️ पैनी नजर 2022 तस्करों एवं माफिया
पर भारी पड़ी

नैनीताल : (अशोक गुलाटी editor-in-chief ) नैनीताल जिले के अनुभवी तेजतर्रार लोकप्रिय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के कुशल नेतृत्व व पैनी नजर नजर मैं 2022 मैं माफियाओं को सफाया करने में काफी हद तक सफलता प्राप्त हुई और माफियाओं में पूरे साल भर हड़कंप मचा रहा विख्यात माफियाओं को जेल के सलाखों के पीछे भी किया विवरण के मुताबिक नैनीताल पुलिस ने ड्रग माफियाओ और नशे के तस्करों के खिलाफ अपने अभियान में वर्ष 2022 के दौरान 193 मामलो में 254 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नशा तस्करों के कब्जे से 22 किलो 727 ग्राम चरस , 05 किलो 151 ग्राम 859 मिग्रा स्मैक, 141 किलो 800 ग्राम गांजा , 541 ग्राम हैरोईन , 3439 नशीले इंजेक्शन बरामद करते हुये सलाखों के पीछे भेजा गया तथा करोड़ों रुपये कीमत की मादक पदार्थ जब्त कर नशा कारोबारियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने में कामयाबी हासिल की है। इस अवधि में पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल लोगों के विरूद्व भी आवश्यक कार्यवाही की गयी।

+ऐसे लगाई नशे के अवैध कारोबार पर रोक+

पंकज भटट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल के समस्त थाना /चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्र में प्रभावी चैंकिग/जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके फलस्वरूप मादक पदार्थों की तस्करी को रोकते हुए नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने एवं जनपद पुलिस द्वारा एक बहु-आयामी दृष्टिकोण अपनाते हुए जनपद से भारी मात्रा में नशा जब्त कर नशा कारोबारियों के मंसूबों को ध्वस्त किया। जनपद पुलिस/एस0ओ0जी0 एवं स्पेशल टास्क फोर्स टीमों के द्वारा सभी प्रकार के नशीले पदार्थों की संभावित आपूर्ति को ध्वस्त किया गया।
जनपद नैनीताल को नशा मुक्त जिला बनाने की प्रतिबद्धता के अनुरूप नैनीताल पुलिस लगातार मादक पदार्थ की तस्करी पर अंकुश लगा रही है। मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ नैनीताल पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि नशे के खतरें से युवाओं को बचाया जा सके। इसके अतिरिक्त, स्कूल,कॉलेज और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लगातार युवाओं को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान के बारे जानकारी दी जा रही हैं एवम् युवाओं को नशा के दुष्प्रभावों के बारे में भी नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं।

जनता से अपील नशे के खिलाफ आगे आएं

एस0एस0पी0 नैनीताल द्वारा जनपद की सम्मानित जनता से आग्रह किया गया है कि …..

देवभूमि पत्रकार यूनियन उत्तराखंड अशोक गुलाटी के कुमायूं प्रभारी वह जिला अध्यक्ष बनने पर उनकी टीम बधाई देते हुए
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट देवभूमि पत्रकार यूनियन के कुमायूं प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष बनने पर अशोक गुलाटी को बधाई देते हुए

नशा कारोबारियो के नेटवर्क पर नकेल कसने के लिए पुलिस का साथ दें और नशे की बिक्री, खपत और उपयोग संबंधी जानकारी फोन नंबर 05942-235847 व Uttrakhand police app पर साझा करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad