जसपुर उधम सिंह नगर विगत 29 दिसंबर रात्रि में आगनबाड़ी कार्यालय नई बस्ती जसपुर के ताले तोड़कर अज्ञात चोर द्वारा वर्कर के रखे मोबाईल फ़ोन , व अन्य सामान चोरी कर लिए गए थे जिस सम्बंध में वादनी श्रीमती अम्बिका की तहरीर के आधार पर कोतवाली जसपुर में मुक़दमा fir no 507/22 धारा- 457/380/411 ipc पंजीकृत किया गया था ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के आदेशानुसार घटना के खुलासे हेतु गठित टीम द्वारा मुखबिर मामूर कर सुरगरासी पतारसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त शादाब को नहर वाला रास्ता नई बस्ती जसपुर से चोरी के 10 मोबाईल फ़ोन lawa कम्पनी के व ताला तोड़ने में इस्तेमाल हुए लोहे के 02 आला नक़ब के साथ गिरफ़्तार किया गया है ! अभियुक्त को मान्नीय न्यायालय पेश कर अग्रिम कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ✍️।
भविष्य में असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी –
🚨 पुलिस ने अपील की है कि
समस्त जानता से अनुरोध है कि अपना मकान, दुकान व कार्यालय बंद करते वक़्त दरवाज़े पर अच्छी कम्पनी का सेंटर लॉक लगाये , और रात के समय बाहर व एक कमरे की लाइट को खुला छोड़ दे ,ताकि आपकी सम्पत्ति को चोरी होने से बचाया जा सके और साथ ही सभी सक्षम लोगो से अनुरोध किया जाता है की अपनी दुकान व कार्यालय पर CCTV केमरे लगाये ! यदि आप बाहर के दरवाज़े पर बाज़ारू ताला लटका देते है , तो यह जानकारी आसामाजिक तत्वों के लिये आसान हो जाती है की उक्त मकान, दुकान के अंदर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं है और बाहर लटका ताला तोड़ना उनके लिए बेहद आसान होता है !
लापरवाह न बने , सतर्क रहे सुरक्षित रहे !