खटीमा। अशोक सरकार ब्यूरो चीफ दीपक यादव संवाददाता की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार खटीमा पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह के निर्देशन तथा वरिष्ठ उप निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना में फरार चल रहे अभियुक्तगण मोहम्मद मिशरन पुत्र अकबर निवासी मैनाठेर मुरादाबाद हाल निवासी खटीमा तथा रूद्र प्रकाश शर्मा उर्फ मुंशी पुत्र रामस्वरूप शर्मा निवासी मुड़ेली खटीमा द्वारा ईस्टर इंडस्ट्रीज लिमिटेड खटीमा से चोरी किए गए माल एलमुनियम डस्ट स्क्रैप लगभग 2 हजार किलो तथा घटना में उपयोग किए गए वाहन के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया। आपको बता दें कि खटीमा नगर स्थित ईस्टर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी बृजपाल सिंह द्वारा बीते दिनों खटीमा फैक्ट्री से एलुमिनियम डस्ट स्क्रैप चोरी के मामले में खटीमा थाना में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था जिस संदर्भ में तत्काल अनावरण एवं अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा चोरी के माल व वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं इस…..
मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह ने बताया कि गठित पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना में फरार चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। चोरी का माल मय वाहन सहित बरामद कर लिया गया है, अग्रिम विवेचना जारी है।