हल्द्वानी:😯😯अपराध इतने कि पुलिस भी इनके अपराधो कहानी लिखते आ गई थी तंग, अब पुलिस ऐसे अपराधियों को उनके बनाए गढ़ से अलग करने के लिए कर दिया जिला बदर!

खबर शेयर करें -

              

हल्द्वानी स्टाफ रिपोर्टर आदतन अपराधियों के विरुद्ध जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार कड़ी कार्यवाही की जाती रही है। क्योंकि श्री पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल के सख्त निर्देश है कि आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के लिए जनपद नैनीताल में कोई जगह नहीं है।
आपको बताते चलें कि अखलाख, पुत्र अलताफ हुसैन निवासी- ला0नं0-18, वार्ड नं0-24, थाना-बनभूलपुरा, जनपद-नैनीताल एवम मुशरत पुत्र कुदरत निवासी इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा, जनपद–नैनीताल के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में मारपीट/ गाली-गलौज, चोरी, जुआ, अवैध असलहा रखने संबंधी इतने मुकदमे पंजीकृत हो गए थे कि आए दिन इसके अपराधो की दास्तां लिखते- लिखते पुलिस की कलम टूट जाती मगर इसके काले कारनामों के किस्से खत्म होने का नाम नहीं ले रहे थे।
लिहाजा जनपद नैनीताल की थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति अखलाख को उसके बनाए गढ़ से अलग करने के लिए एसएसपी नैनीताल के माध्यम से कानूनन जिलाधिकारी नैनीताल महोदय को उक्त के विरुद्ध चालानी रिपोर्ट अन्तर्गत धारा-3/4 उत्तर प्रदेश गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम 1970 के क्रम प्रेषित की गई।
जिसमें जिला मजिस्ट्रेट महोदय जनपद नैनीताल के आदेश वाद संख्या—17/2019 सरकार बनाम अखलाख पुत्र अलताफ हुसैन निवासी- ला0नं0-18, वार्ड नं0-24, थाना-बनभूलपुरा, जनपद-नैनीताल व
वाद संख्या—33/2017 सरकार बनाम मुशरत पुत्र कुदरत निवासी इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा, जनपद–नैनीताल अन्तर्गत धारा-3 उत्तर प्रदेश गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम 1970 के अनुपालन में आज दिनांक 26 दिसंबर 2022 को श्री नीरज भाकुनी के कुशल नेतृत्व में गठित बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा अखलाक को जनपद नैनीताल की सीमा से 06 माह के लिए जिला बदर किया गया व सख्त हिदायत दी गयी कि यदि 06 माह की अवधि के दौरान जनपद नैनीताल की सीमा में प्रवेश करने पर उसके विरुद्ध उत्तर प्रदेश गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम की धारा 3/10 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कानूनन कार्यवाही की जायेगी।

अभियुक्त अखलाक के काले कारनामों का चिट्ठा अर्थात अपराधिक इतिहास कुछ इस प्रकार है

1-FIRN0—101/2016 धारा-13 जुआ अधिनियम, थाना बनभूलपुरा
2- FIRN0—17/2019 धारा-13 जुआ अधिनियम, थाना बनभूलपुरा
3- FIRN0—102/2019 धारा-13 जुआ अधिनियम, थाना बनभूलपुरा
4- FIRN0—356/2020 धारा-13 जुआ अधिनियम, थाना बनभूलपुरा
5- FIRN0—108/2021 धारा-13 जुआ अधिनियम, थाना बनभूलपुरा
6-FIRN0—192/2021 धारा-13 जुआ अधिनियम, थाना बनभूलपुरा
7- FIRN0—262/2021 धारा-13 जुआ अधिनियम, थाना बनभूलपुरा।

                     
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad