- टनकपुर (चंपावत )सुंदर बहादुर ब्यूरो चीफ की ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट। चंपावत जनपद के सीमांत तराई क्षेत्रों में आए दिन आबादी के आसपास गुलदार देखे जाने की खबरें आम हो चुकी हैं बीते दिनों तो टनकपुर में बने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय परिसर में रात के अंधेरे में गुलदार के शावक को घूमते देखा गया, ऐसे में मानव जीव संघर्ष की संभावना को देखते हुए वन विभाग सक्रिय हो गया है गुलदार देखे जाने वाले क्षेत्रों एवं वन्य क्षेत्रों से लगे आबादी वाले इलाकों में भी वन विभाग के कर्मचारियों ने रात्रि गश्त बढ़ा दी हैं आम जनमानस के मन में व्याप्त दहशत को दूर करने के लिए जंगल के आसपास बसे आबादी क्षेत्रों में रोज देर शाम वन विभाग द्वारा हाके लगवाए जा रहे हैं वही इस बारे में जानकारी देते हुए टनकपुर के वन क्षेत्राधिकारी महेश सिंह बिष्ट ने बताया कि वन विभाग ने गुलदार देखे जाने वाले क्षेत्रों में वन कर्मियों की गश्त को बढ़ा दिया है और मानव जीव संघर्ष को रोकने के लिए विभाग के द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।