खटीमा : अशोक सरकार ब्यूरो चीफ/ दीपक यादव संवाददाता की रिपोर्ट खबर जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा से हैं। जहां फरार चल रहे एक 25 हजार के इनामी अभियुक्त बंटी उर्फ सरताज पुत्र अबरार निवासी भूड़महोलिया खटीमा को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में तथा खटीमा पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह के निर्देशन और खटीमा प्रभारी निरीक्षक उप निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित करके इनामी अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान में कार्यवाही के तहत खटीमा के थारू विकास भवन के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। आपको बता दें कि अगस्त 2022 में बसी अहमद पुत्र बली मोहम्मद निवासी खटीमा द्वारा उसके भाई असफाक अहमद के साथ मारपीट व जानलेवा हमला करने संबंधी बंटी उर्फ सरताज पुत्र अबरार निवासी भूड़ महोलिया खटीमा के खिलाफ कोतवाली खटीमा में तहरीर दी गई थी जिसके खिलाफ थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया था तभी से अभियुक्त फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु उच्च अधिकारियों द्वारा 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। वहीं खटीमा पुलिस द्वारा टीम गठित इनामी शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं इस मामले में खटीमा पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह ने बताया कि इनामी तथा वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के 25 हजार के इनामी अभियुक्त बंटी उर्फ सरताज को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।