big breaking Dehradun: देवभूमि पत्रकार यूनियन के दिवार्षिक चुनाव संपन्न!👉(विजय जायसवाल अध्यक्ष, डा. वी डी शर्मा महासचिव निर्वाचित) कुमायूं प्रभारी अशोक गुलाटी ने10 बिंदु के मामले उठाए; जिसका सदन ने अभूतपूर्व समर्थन किया !! विभिन्न जनपदों से आए सैकड़ों पत्रकारों ने भाग लिया&

खबर शेयर करें -
देवभूमि पत्रकार यूनियन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महामंत्री सहित उत्तराखंड की नई टीम
प्रदेश के महामंत्री बीडी शर्मा सहित पत्रकारों ने कुमायूं प्रभारी का जोरदार स्वागत करते हुए
विभिन्न जनपदों से आए पत्रकार साथी
सम्मेलन में कुमाऊं प्रभारी अशोक गुलाटी संबोधित करते हुए
सम्मेलन को संबोधित करते हुए कुमायूं प्रभारी एवं उधम सिंह नगर के अध्यक्ष अशोक गुलाटी

देहरादून, 18 दिसंबर (विशेष संवाददाता.)। देवभूमि पत्रकार यूनियन, पंजी. के आज यहां हुए द्विवार्षिक चुनाव में विजय जायसवाल को प्रदेश अध्यक्ष व डा. वी डी शर्मा को प्रदेश महासचिव चुना गया।

उक्त घोषणा करते हुए चुनाव अधिकारी डा. चंद्र सिंह तोमर “मयंक” एवम सह चुनाव अधिकारी अशोक खन्ना ने बताया कि उपरोक्त के अतिरिक्त एस एन उपाध्याय को कोषाध्यक्ष, अनिल वर्मा व डा. मदन मोहन पाठक को उपाध्यक्ष, महेंद्र सिंह नेगी व गोपाल सिंघल को सचिव, रवि अरोड़ा व प्रदीप चौधरी को संगठन सचिव, शशिकांत मिश्रा व राजेश शर्मा प्रचार सचिव (प्रवक्ता) चुने गए।

इनके अतिरिक्त राजेश भटनागर, रोहित कुमार, पुष्पेंद्र नारसन, सुभाष चंद्र जोशी, शैलेंद्र सिंह, तेजराम राम सेमवाल, श्रीमती प्रेमलता भरतरी, राजीव कुमार आहूजा, परमजीत सुखीजा(मनोनीत) व ललिता प्रसाद लखेड़ा ( मनोनीत) सदस्य कार्यकारिणी चुने गए। यूनियन के संस्थापक सदस्य अजय कांबोज, कृष्ण गोपाल, अशोक खन्ना, वी के शर्मा, डा.चंद्र सिंह तोमर “मयंक” एम आर ध्यानी को संरक्षक घोषित किया गया।

स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित साधारण सभा में प्रदेश महासचिव डा. वी.डी.शर्मा ने यूनियन की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

वहीं प्रदेश कोषाध्यक्ष एस.एन. उपाध्याय ने वार्षिक आय–व्यय (ऑडिट रिपोर्ट) प्रस्तुत की। कई प्रस्ताव भी पारित किए गए। सभा में अशोक गुलाटी (जिला अध्यक्ष व कुमाऊं प्रभारी), अनिल राणा (जिला अध्यक्ष चमोली), उर्बादत्त भट्ट ( जिला अध्यक्ष नैनीताल), संदीप राणा ( उत्तरकाशी), सूर्य प्रकाश भट्ट, तेजराम सेमवाल (घनसाली, नई टिहरी), डा. मदन मोहन पाठक (अल्मोड़ा), हरीश नौटियाल ( जिला कोषाध्यक्ष देहरादून), विभोर शर्मा , दीपक धीमान ( जिलाध्यक्ष देहरादून) आदि ने सुझाव व विचार रखे। सभा की अध्यक्षता विजय जायसवाल ने तथा संचालन डा. वी डी शर्मा ने किया। सभा को कई वक्ताओं ने संबोधित किया कुमायूं प्रभारी कुमायूं प्रभारी एवं उधम सिंह नगर के अध्यक्ष अशोक गुलाटी ने कई बिंदुओं पर सभा को संबोधित करते हुए बताया उधम सिंह नगर जनपद में सूचना विभाग डेढ़ एकड़ में 15 कमरों का बना हुआ पड़ा हुआ है वहां सूचना विभाग ना चलकर कलेक्ट्रेट के एक कमरे में चल रहा है इसके अलावा प्रेस क्लब मान्यता प्राप्त पत्रकारों को ट्रेन में सुविधा उपलब्ध न होना सूचना विभाग में कर्मचारियों की कमी वाहन ना उपलब्ध होना प्राइवेट वाहनों भारी धनराशि पर वाहन को कराए पर चलाना करो ना कॉल में पत्रकारों की मृत्यु के कई परिवारों को मुआवजा ना मिलना वर्षों से जिला स्तरीय बैठक ना होना 30 सितंबर से लंबित पड़ा पोर्टल की सूचना जारी होना रामप्रसाद बहुगुणा पुरस्कार समिति का लंबित होना सहित 10 बिंदुओं पर मामले को जोर-शोर से उठाना जिसका समर्थन सदन में किया गया।

सभा में प्रदेश के आठ जनपदों से सैकड़ों पत्रकार बंधु उपस्थित थे, जिनमें मुख्य रूप से प्रमोद सिंह, गोपाल शर्मा, नवीन जोशी, डा. एम आर सकलानी, दुष्यंत शर्मा, जिलाध्यक्ष हरिद्वार, दिनेश कुमार, अनुज सैनी, राजकुमार छाबड़ा, प्रदीप भंडारी, बाबी गुप्ता, सुरेश चावला, दीपक गुलानी, रजत शर्मा, संजय भट्ट, संजय गर्ग, वीर सिंह चौहान, भुवन उपाध्याय, संजय कुमार, योगेश सक्सेना, जागेश मंमगई, दीपाली कश्यप, विवेक वर्मा, डी एस माथुर, हरप्रीत सिंह, ऋतुराज गैरोला, हर्ष निधि शर्मा, मनमोहन बधानी, मनवीर सिंह नेगी, संदीप जनधारी, गौरव भारद्वाज, शैलेंद्र पोखरियाल आदि उपस्थित थे ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad