रामनगर: (नैनीताल)”यातायात चौपाल”!👉 आम जनमानस की यातायात से जुड़ी समस्याओं उनके सुझावों को लेकर किया गया त्वरित समाधान@

खबर शेयर करें -

             

रामनगर स्टाफ रिपोर्टर अक्सर आम-जनमानस की यातायात व्यवस्थाओ से जुड़ी छोटी-छोटी समस्याएं आगे चलकर बृहद रूप ले लेती हैं। जिससे आए दिन सड़क दुर्घटनाएं जाम की स्थिति जैसी अनेक प्रकार की समस्याएं होती रहती हैं। चूंकि यातायात प्रबंधन एवं यातायात प्लान बनाए जाने को लेकर स्थानीय क्षेत्रों से जुड़ी समस्याएं एवं उनके सुझाव संबंधित अधिकारी गणों तक नहीं पहुंच पाते हैं। और इन्हीं पहलुओं को लेकर श्री पंकज भट्ट, एस.एस.पी. नैनीताल द्वारा अधीनस्थों को संपूर्ण जनपद नैनीताल स्तर पर विभिन्न सार्वजनिक स्थानों में जाकर यातायात चौपाल के माध्यम से संबंधित क्षेत्र से जुड़ी यातायात व्यवस्था के पहलूओ पर विचार-विमर्श हेतु सुझाव दिए गए तथा उन्हें आगामी भविष्य में बनाए जाने वाले यातायात प्लान के क्रियान्वयन हेतु लागू किया जा सके।

आज श्रीमती विभा दीक्षित क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल के नेतृत्व में मल्लीताल पंत पार्क में स्थानीय नागरिकों, टैक्सी संचालकों, ट्रैफिक वॉलिंटियर्स एवम स्थानीय व्यापारियों के साथ यातायात चौपाल का आयोजन कर नैनीताल शहर की यातायात से जुड़ी समस्याओ एवं उनके सुझाव लिए गए जिससे आगामी यातायात प्लान में उनका क्रियान्वयन किया जा सके। इस दौरान श्री प्रीतम सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल, श्री रोहतास सिंह सागर थानाध्यक्ष तल्लीताल, श्री उमानाथ मिश्र यातायात उ.नि.निरीक्षक रामनगर सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।

👉यातायात चौपाल लालकुआं

कोतवाली लालकुआं पुलिस द्वारा सुगम यातायात व्यवस्था हेतु स्थानीय लोगों, टैक्सी चालकों व व्यापार मंडल एवं होटल व्यवसाय के लोगों को आमंत्रित कर यातायात चौपाल हल्दुचौड तिराहे पर लगाया गया। जिसमें यातायात प्रबंधन को ठीक करने संबंधित समस्याओं को सुना गया सुझाव लिए गए तथा यातायात से जुड़ी समस्या के संबंध में चर्चा की गई।

                     
                  
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad