लेकिन बनबसा: (चंपावत) चरस सहित नेपाली तस्कर गिरफ्तार!

खबर शेयर करें -
देवेंद्र पिंचा – एसएसपी चंपावत

बनबसा ब्यूरो चीफ- सुन्दर बहादुर चंपावत जनपद की सीमांत थाना बनबसा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता नेपाल से तस्करी कर चरस ला रहे एक नेपाली मूल के व्यक्ति को चरस के साथ किया गिरफ्तार, ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत बनबसा पुलिस एवं एसएसबी के द्वारा नेपाल सीमा पर संयुक्त गश्त की कार्यवाही के दौरान पिलर संख्या 805/3 के समीप नेपाल से आ रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा जो की गशती दल को देख कर भागने लगा उसे पकड़ कर जब उसकी जांच की गई तो उसके पास से कुल 2 किलो 550 ग्राम चरस बरामद हुई बरामद चरस को कब्जे में लेते हुए तुरंत ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया, चम्पावत के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने जानकारी देते हुए बताया की शारदा बैराज चौकी क्षेत्र में भारत-नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने चित्र राज गौतम निवासी जिला कैलाली नेपाल के कब्जे से 2.550 किलोग्राम चरस बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया तथा थाना टनकपुर मे आरोपी के विरुद्ध NDPS Act की धाराओं मैं मुकदमा पंजीकृत किया गया है आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा यह चरस नेपाल से भारत राष्ट्र में उंचे दामों में बेचने के लिए लाई जा रही थी, आरोपी यह चरस भारत में किसको सप्लाई करने जा रहा था इस बारे में जांच की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad