ब्रेकिंग काठगोदाम: 😯परचून की दुकान में मोनू “सट्टा” बाज गिरफ्तार!👉 रामनगर पुलिस ने स्मैक तस्कर गिरफ्तार@

खबर शेयर करें -

काठगोदाम/ रामनगर परचून की दुकान की आड़ में चल रहा था सट्टे का कारोबार, काठगोदाम पुलिस की चैकिंग में हुआ एक गिरफ्तार

     पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा* सभी थाना प्रभारियों को  अपने – अपने क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाकर जुआ/ सट्टा खिलवाने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये कार्यवाही करने के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर  हरवंस सिंह क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी  भूपेन्द्र धोनी के निर्देशन में थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री प्रमोद पाठक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग *परचून की दुकान की आड़ में सट्टेबाजी* का कारोबार करने वाले *मन्दीप कुमार उर्फ मोनू* पुत्र  अशोक कुमार निवासी पुरानी चूंगी नियर उड्डुपीवाला रैस्टोरैन्ट काठगोदाम को *परचून की दुकान से हार जीत की बाजी लगाकर  सट्टेबाजी करते हुये गिरफ्तार* किया गया है। मोनू सट्टेबाजी के कारोबार में पूर्व में भी संलिप्त रहा है। 

उक्त के कब्जे से सट्टा, पर्ची, पैन गत्ता नगदी 3240/ रू0 बरामद कर थाना काठगोदाम में धारा 13 जी एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर मा0न्या0 के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास
1- मुकदमा एफआईआर न0 149/18 धारा 13 जी एक्ट

पुलिस टीम
(1) उ0नि0 महेन्द्र राज सिंह (प्रभारी चौकी दमुवाढूगां काठगोदाम)
(2) का0 उमेश प्रसाद
(3)का0 करतार सिंह

👉थाना रामनगर पुलिस ने स्मैक के साथ एक व्यक्ति को किया –

SSP नैनीताल द्वारा नशे के तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी रामनगर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर श्री अरुण सैनी के नेतृत्व में उ0नि0 कृष्ण गिरी, हे0का0 राजेश कुमार, का0 बिजेन्द्र सिंह द्वारा चैकिंग के दौरान के द्वारा नशे के विरूद्ध चलाए सद्दाम हुसैन पुत्र साकिर हुसैन नि0 गुलरघट्टी रामनगर को 2.90 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर थाना रामनगर में NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad