सितारगंज उधम सिंह नगर स्टाफ रिपोर्टर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा अवैध शराब तस्करी व बिक्री व नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध निम्न कार्यवाही की गई।
1- चौकी सिडकुल थाना सितारगंज पुलिस टीम द्वारा रूप सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी शीतल बाग सरोजा थाना नानकमत्ता को 60 लीटर अवैध शराब खाम मय 01 हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस संबंध में उक्त अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली सितारगंज में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की गई।
2- नानकमत्ता पुलिस द्वारा ग्राम खेमपुर को जाने वाले रास्ते से मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त नरेन्द्र सिंह पुत्र हरपाल सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम कल्याणपुर थाना नानकमत्ता जिला उधमसिंहनगर के कब्जे से एक सफेद रंग के जरीकेन में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया, जिस पर थाना हाजा में मुकदमा एफआईआर नंबर 297/ 2022 धारा 60( 1)आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
3- झनकईया पुलिस द्वारा ग्राम बग्गा 54 थाना क्षेत्र झनकईया से दीपक चौहान पुत्र बहादुर चौहान को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से उत्तराखण्ड व चंडीगढ़ मार्का अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुयी, जिस सम्बन्ध में थाने पर मु0अ0सं0-95/2022 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। आरोपी के कब्जे से निम्न विभिन्न प्रकार की अंग्रेजी शराब बरामद की गई।ओल्ड मौंक रम 18 बोतल
नैना मार्का विस्हकी- 18 बोतल मैकडबल विस्हकी- 37 कवाटर
मैकडबल रम- 23 कवाटर