टनकपुर चंपावत सुंदर बहादुर ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट जिला चंपावत के तहसील टनकपुर से है जहां तहसीलदार द्वारा मंनिहार गोठ मैं दो पक्षों के जमीन के विवाद की पैमाइश की गई दो पक्षों के आपसी विवाध के चलते एक पक्ष द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था की हमारी जमीन की पैमाइस की जाए और हमारी जमीन की सही पैमाइश कर हमें दोनों पक्षों को सही पैमाइश का विवरण दिया जाए इसी क्रम में तहसीलदार प्रियंका आर्या द्वारा मंनिहार गोठ में कार्रवाई करते हुए क्षेत्रीय पटवारी व कानूनों के साथ दोनों की जमीन की पैमाइश कर उचित कार्रवाई की गई वही तहसीलदार प्रियंका आर्या ने बताया कि इस जमीन की सही पैमाइश कर हमारे द्वारा उनके विवाद को सुलझा दिया गया है।हमारे संज्ञान में एक और मामला आया है जिस पर कार्रवाई के लिए पहुंचे हैं लेकिन खेंत में पानी भरा होने के कारण इस कार्रवाई को आज के लिए स्थगित किया जाता है जेसे ही इस खेत में पानी सूख जाएगा तो फिर हमारे द्वारा इस की पैमाइश की जाएगी। वही तहसीलदार प्रियंका आर्या लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहती है क्षेत्र की जोभी समस्या होती है उसका स्वयं संज्ञान लेती है।