हल्द्वानी :अशोक गुलाटी editor-in-chief की विशेष रिपोर्टl कुमायूं का द्वार कहलाने वाला हल्द्वानी शहर आज चारों तरफ जाम का शहर बन गया है सहज ही ऐसा कोई मार्ग हो जहां जाम से लोगों को 2_4 ना होना पड़ता हो कुछ मिनटों का रास्ता घंटों में तब्दील होता है आखिर व्यवस्था कब सुधार होगी जागरूक नागरिकों का कहना है कि सुधार की वजह दिन पर दिन बदतर होती जा रही हैl लोक शादियों में बराती मुख्य सर जाम लगा रहता है जिससे घंटो लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है जबकि बड़े महानगरों में मुख्य सड़क पर बारात ले जाने की पति बंध है कई बार बरात के चक्कर में एंबुलेंस तक फस जाती हैl वही ताजा मामला गुरुवार को तब सामने आया जबरूद्रपुर जा रहे थे। जब वह टीपी नगर पहुंचे ता वह वहां पर लगे जाम में फंस गए। काफी देर तक जाम में फंसे रहने की वजह से आयुक्त और डीआईजी का पारा चढ़ गया। डीआईजी ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान पंकज भट्ट को संबंध्ति चौकी प्रभारी को हटाने के निर्देश दे दिए। डीआईजी के आदेश के बाद एसएसपी ने चौकी प्रभारी संजीत राठौर को हटाकर थाना बनभूलपुरा भेज दिया है जबकि बनभूलपुरा थाने में तैनात एसआई पंकज जोशी को टीपीनगर का प्रभारी बनाया गया है। डीआईजी ने कहा कि इस तरह की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जाम की समस्या से निजात पाने के लिए ठोस रणनीति बनाने के निर्देश भी दिए हैं। जागरूक नागरिकों का कहना है कि जाम एक नासूर बन गया है जाम से निजात दिलाने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए एक चौकी……
प्रभारी के हटने से शहर की समस्या का समाधान नहीं हो पाएगाl 12 साल चौकी प्रभारी को हटाने का असर महज कुछ ही घंटे रहा फिर वही ढाक के तीन पात फिर वही जाम की स्थिति बन गई?