ब्रेकिंग: नैनीताल पुलिस ने एक वर्ष में इतिहास रचा! 😯👉चरस👉 25 अभियोग में 27 अभियुक्तों के कब्जे से 21 किलो 952 ग्राम बरामद सहित नशीले ईंजेक्शन- 26 अभियोग में 39 अभियुक्तों के कब्जे से 3365 बरामद @👉बनभूलपुरा व एसओजी की संयुक्त टीम ने बाप- बेटे को स्मैक की तस्करी में दबोचा!! अशोक गुलाटी editor-in-chief की विशेष :÷रिपोर्ट

खबर शेयर करें -

नैनीताल अशोक गुलाटी editor-in-chiefl जनपद की पुलिस ने 1 वर्ष में रिकॉर्ड तोड़ सफलता प्राप्त हुई है 1 जनवरी से 5 दिसंबर तक पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत नैनीताल पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की है की हैचरस- 25 अभियोग में 27 अभियुक्तों के कब्जे से कुल 21 किलो 952 ग्राम बरामद की है इसके हैरोईन- अभियोग में 01 अभियुक्त के कब्जे से 541 ग्राम बरामद की है
👉स्मैक- 109 अभियोग में 134 अभियुक्तों के कब्जे से 4 किलो 774 ग्राम 485 मिग्रा बरामद
👉गाँजा- 10 अभियोग में 13 अभियुक्तों के कब्जे से 128 किलो 800 ग्राम बरामद।
👉नशीले ईंजेक्शन- 26 अभियोग में 39 अभियुक्तों के कब्जे से 3365 बरामद। विवरण के मुताबिक पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा नशा दूर करने व जनपद को नशा मुक्त बनाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्रों में प्रभावी चैकिंग कर उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्व कढी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्देशानुसार डॉ0 जगदीश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक यातायात/अपराध नैनीताल, हरबन्स सिंह पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी, भूपेन्द्र सिंह ह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेत्त्व में व एसओजी नैनीताल की संयुक्त टीम द्वारा 5 दिसंबर की रात्रि को चैकिंग के दौरान एक अल्टो वाहन सं0 Uk-TB-2098 में अवैध स्मैक को पिता एवं पुत्र के द्वारा अवैध स्मैक की तस्करी करते हुये इन्द्रानगर चैक पोस्ट से 30 मीटर आगे थाना वनभूलपुरा जनपद नैनीताल मे गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त द्वारा स्मैक को बाहर से लाकर छोटी छोटी पुड़िया बनाकर घरेलू उत्पादों के साथ चोरी छिपे लोगों को बेच रहा था।
अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में पूर्व में भी कई मुकदमे पंजीकृत हैं। अभियुक्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहास ज्ञात करने पर पता चला कि शाकिर उर्फ बबलू नशे के केस में कई बार जेल भी जा चुका है।


😯- अभियुक्त शाकिर हुसैन उर्फ बबलू पुत्र नजाकत हुसैन नि0 ला0 न0 18 वार्ड न0 20 थाना वनभूलपुरा उम्र 46 वर्ष के कब्जे से 62.80 ग्राम स्मैक
😯- अभियुक्त साहिब पुत्र शाकिर हुसैन उम्र 21 वर्ष नि0 उपरोक्त के कब्जे से 40.34 ग्राम
बरामदगी का विवरणः- अभियुक्त के कब्जे से कुल स्मैक 103.14 ग्राम अवैध स्मैक बरामद।


गिरफ्तारी टीमः👉 नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा
👉 उ0नि0 पंकज जोशी
👉 कास्टेबल दिलशाद अहमद
👉 कास्टेबल भूपेन्द्र जेष्ठा
👁एसओजी नैनीताल टीम प्रभारी एसओजी राजवीर नेगी
हेड कांस्टेबल कुंदन कठायत
हेड कांस्टेबल त्रिलोक रौतेला
का0 भानु प्रताप
का0 अनिल गिरी- कास्टेबल अशोक रावत एसओजी कास्टेबल दिनेश नगरकोटी एसओजीl इधर दूसरी ओर

पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गिरफ्तारी टीम को 5000/- रूपये नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad