उधम सिंह नगरजनपद उधमसिंहनगर से अधिवर्षता की सेवा पूर्ण करने पर पुलिस कार्मिकों को दी गई भावभीनी विदाई।

खबर शेयर करें -

 उधम सिंह नगर: आज  *डॉ मंजुनाथ टि सि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  उधमसिंहनगर* के निर्देशानुसार  *पुलिस लाइन रुद्रपुर में  उप निरीक्षक वि0श्रे0 स0पु0 86 रमेश चंद्र सिंह,हे० कान्स0 97 सा0पु0 मनवर सिंह,अनुचर मोहन सिंह नेगी, की अधिवर्षता सेवानिवृत्ति* के अवसर पर *विदाई समारोह* का आयोजन किया गया । 
     इस अवसर पर * वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक* द्वारा सेवानिवृत हुए *पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों* को *प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह तथा उपहार भेंट कर भाव-भीनी विदाई* दी गयी तथा उनकी *अधिवर्षता सेवानिवृत्त जीवन सदैव शान्तिमय, स्वस्थ एवं समृद्धशाली* होने तथा *अच्छे स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की प्रार्थना* करते हुए समस्त पुलिस परिवार की ओर से सेवानिवृत्ति की *शुभकामनाऐं* दी गयी । साथ ही सेवानिवृत्त हुई अधिकारी से अपेक्षा की गयी कि वे भविष्य में भी हमेशा अपने आप को *पुलिस परिवार का अभिन्न अंग* मानती रहेंगी तथा उनका *सहयोग एवं सदभावनाऐं* पुलिस परिवार को निरन्तर मिलती रहेंगी।
       विदाई समारोह के अवसर पर *उपस्थित अन्य अधिकारीगणों* द्वारा सेवानिवृत्त होने वाली मुख्य आरक्षी द्वारा *पुलिस विभाग में उनके सेवाकाल* के द्वौरान *किए गये कार्यो की सराहना* करते हुए उनकी व उनके परिवारजनों के अच्छे स्वास्थ्य एवं *मंगलमय जीवन* की प्रार्थना की । 
   सेवानिवृत्त हुए *पुलिस कार्मिकों* द्वारा *अपने सेवाकाल के दौरान खट्टे-मीठे अनुभवो* को उपस्थित अधिकारियों /कर्मचारियों से साथ साझा कर *सभी को सदैव पूरी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत व लगन* से अपनी ड्यूटी को करने हेतु प्रेरित किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad