ब्रेकिंग खटीमा:अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का चला “चाबुक” !😲भूमाफियाओं में मचा हड़कंप#अशोक सरकार ब्यूरो चीफ /दीपक यादव संवाददाता की रिपोर्ट

खबर शेयर करें -

खटीमा : (उधम सिंह नगर )। अशोक सरकार ब्यूरो चीफ /दीपक यादव संवाददाता की रिपोर्ट खटीमा नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत खेतल संडा खाम में अलकेमिस्ट रोड से लगी सरकारी जमीन पर कुछ भू माफियाओं के द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग कर बेचने का मामला प्रकाश में आते ही खटीमा के तेजतर्रार उप जिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट और तहसीलदार शुभांगिनी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची उनकी टीम द्वारा जेसीबी के माध्यम से सरकारी भूमि पर हो रहे कई अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। गौरतलब है कि खेतल संडा खाम में नाले से सटी हुई लगभग डेढ़ एकड़ जमीन सरकारी अभिलेख में दर्ज है जिसमें कुछ भू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग कर बेचा जा रहा था जिसकी सूचना पर एसडीएम तथा तहसीलदार के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया गया। साथ ही कैनाल की जमीन में बने अवैध पुलिया को भी ध्वस्त कराया गया। वहीं एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने बताया कि खेतल संडा खाम में लगभग डेढ़ एकड़ सरकारी भूमि पर कुछ भू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग किया जा रहा था तथा एक अवैध पुलिया का भी निर्माण किया गया था जिसको आज ध्वस्त करा दिया गया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि अवैध रूप से प्लाटिंग की गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं सरकारी भूमि पर नेपाली मूल के व्यक्ति द्वारा बनाए गए मकान को खाली करने का निर्देश देते 3 सप्ताह का समय दिया गया है।

जेसीबी अवैध निर्माण को ध्वस्त करती
रविंद्र बिष्ट एसडीएम खटीमा
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad