ब्रेकिंग चंपावत: डीएम सफाई व्यवस्था देखने सड़क पर उतरे! सुंदर बहादुर ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

खबर शेयर करें -


चम्पावत 20 नवम्बर ।

जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी द्वारा रविवार को चम्पावत नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान नगर में लगे कूड़ेदान जिनके छोटे होने के के उनके निकट गंदगी हो जा रही है,इस समस्या के समाधान हेतु जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए कि कूड़ेदान छोटे होने के कारण कूड़ा डिब्बे से बाहर गिरजाता है जिससे गंदगी फैलती है इस हेतु बड़े आकार के कूड़ेदान रखे जाय साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि घर-घर जाकर कूड़ा एकत्रित किया जाए ताकि लोग सड़क व मार्गों में कूड़ा न डाल सकें। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को शीघ्र ही नगर के विभिन्न स्थानों में सीसी टीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिये ताकि सार्वजनिक स्थलों सड़क मार्गों में कूड़ा फेंकने व गंदगी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा सके।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने छतार से पैट्रोल पंप के मध्य तीन स्थानों में सड़क मार्ग में भवन सामग्री अव्यवस्थित तरीके से रखे जाने पर एक ठेकेदार विनोद वर्मा का 10 हजार का व दो भवन स्वामियों पीसी पंत व जोगा भट्ट का 5-5 हजार का मौके पर ही चालान करने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दिये। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा एन एच के किनारे निर्माणाधीन भवनों का भी निरीक्षण किया तथा अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि राजस्व टीम के माध्यम से लगातार नगर में हो रहे भवन निर्माण कार्यों का निरीक्षण कराए ताकि बिना नक्शा पास किए भवनों के निर्माण कार्यों को रोका जा सके।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अशोक वर्मा,डीडीएमओ मनोज पांडेय आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad