सितारगंज( उधम सिंह नगर) अशोक गुलाटी editor-in-chief / मनरेगा अंतर्गत मेरा गांव मेरी सड़क योजना अंतर्गत ग्रामीण की बरसो बाद मांग पूरी होने जा रही है जिससे ग्रामीणों में भारी हर्षोल्लास है। यह जानकारी देते हुए उधम सिंह नगर के जिला अभियंता मनरेगा सुशील कुमार ने एक विशेष भेंट ने बताया कि जनपद में 2021-22 के अंतर्गत विकासखंड सितारगंज में दो रोडो का निर्माण किया जा रहा है जिसकी लंबाई 1 किलोमीटर है जिसकी लागत 49.2 1 लाख है जिसमें 24 .६०५ राज्य मद से 24 . 605 लाख बनेगा मनरेगा से स्वीकृत है अब तक 85% कार्य पूर्ण हो चुका है। सितारगंज के कुंवरपुर में गांव विद्युत कॉलोनी से डैम रोड तक सीसी रोड का निर्माण हो रहा है। इसी प्रकार सितारगंज की ग्राम पंचायत में भी सीसी रोड का निर्माण कार्य चल रहा है जिससे 500 परिवारों लविंग हो रहे हैं लाफिंग लाभ मिलेगा उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण में विशेष तौर पर गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जा रहा है अब इस कच्चे मार्ग आरसीसी का निर्माण कार्य पूर्ण होने जा रहा है का निर्माण कार्य पूर्ण होने जा रहा है जिससे ग्राम वासियों को एक दूसरे के गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली व अन्य सामान ले जाने में आसानी होगी जिससे ग्राम वासियों में भारी हर्षोल्लास है उन्होंने बताया कि मनरेगा अंतर्गत सैकड़ों बेरोजगार को रोज़गार मिल रहा है ।