बिग ब्रेकिंग कैंची धाम (भवाली)(बड़ी खबर) भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान विराट कोहली पत्नी सहित पहुंचे कैंची धाम! प्रातः आरती में लिया भाग@अशोक गुलाटी editor-in-chief की Exclusive report लाइव

खबर शेयर करें -
बेटा आराम से सेल्फी लो घबराओ मत यह बात विराट कोहली ने कहीं

कैंची धाम (भवाली)। नैनीताल अशोक गुलाटी editor-in-chief की विशेष रिपोर्ट। भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान विराट कोहली पत्नी सहित कैंची धाम मंदिर में माथा टेकने पहुंचे र आरती में भी भाग लिया। जैसे ही पूर्व कप्तान कैंच धाम में आने की खबर आग की तरह फैल गई और उनको देखने के लिए प्रातः ही जमावड़ा लग गया। गौरतलब है कि क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और टी-20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले विराट कोहली अपनी पत्नी फिल्म स्टार अनुष्का शर्मा और बेटी के साथ इन दिनों कुमाऊं की हसीन वादियों में बुधवार शाम को सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में हेलीकॉप्टर शेर पहुंचे हैं । आज विराट कोहली ने भवाली स्थित नीम करोली बाबा महाराज के आश्रम में पहुंचकर दर्शन किए। इस दौरान स्थानीय लोगों व मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने विराट कोहली संग फोटो भी खिंचवाई। स्मरणीय है कि कैंची धाम में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की गहरी आस्था है। अनुष्का ने हाल ही में बाबा की फोटो भी सोशल मीडिया पर अपलोड की थी। गौरतलब है कि देहरादून में विराट कोहली की ससुराल है। अनुष्का शर्मा देहरादून के नेशविला रोड में अपना बचपन बिता चुकी हैं। उनका पुश्तैनी ससुराल दून के पाश इलाके नेशविला रोड पर शीला भवन नाम से है। अनुष्का के पिता लेफ्टिनेंट कर्नल अजय कुमार शर्मा 16 गढ़वाल राइफल्स में तैनात थे। यहीं से उन्होंने बीआरएस लिया था। हाल में विराट ने वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा 296 रन बनाए थे। श्री कोहली का आज भवाली में स्थित गोलू देवता मंदिर भी जाने का कार्यक्रम है। कैंची धाम में विश्व भर से श्रद्धालु बाबा के यहां माथा टेकने आते हैं

हनुमान जी अवतार माने जाते है बाबा

मान्यता है कि बाबा नीब करौरी को हनुमान जी की उपासना से अनेक चामत्कारिक सिद्धियां प्राप्त थीं। लोग उन्हें हनुमान जी का अवतार भी मानते हैं। हालांकि वह आडंबरों से दूर रहते थे। न तो उनके माथे पर तिलक होता था और न ही गले में कंठी माला। एक आम आदमी की तरह जीवन जीने वाले बाबा अपना पैर किसी को नहीं छूने देते थे। यदि कोई छूने की कोशिश करता तो वह उसे श्री हनुमान जी के पैर छूने को कहते थे। बाबा नीम करौली को भगवान हनुमान का अवतार माना जाता है. कहते हैं कि यहां कोई भी व्‍यक्ति मुराद लेकर जाए तो वह खाली हाथ नहीं लौटता. यहां बाबा का समाधि स्थल भी है. विदेशी भक्‍तों की बात करें तो यहां अमेरिकी लोग सबसे ज्‍यादा आते हैं।

बाबा के भक्तों में एक आम आदमी से लेकर अरबपति-खरबपति तक शामिल हैं। नेताओं से लेकर ब्यूरोक्रेट भी बाबा के इस पावन धाम में होने वाले नित-नये चमत्कारों को सुनकर दुनिया के कोने-कोने से लोग यहां पर खिंचे चले आते हैं। बाबा के भक्त और जाने-माने लेखक रिचर्ड अल्बर्ट ने मिरेकल आफ लव नाम से बाबा पर पुस्तक लिखी है। इस पुस्तक में बाबा नीब करौरी के चमत्कारों का विस्तार से वर्णन है। इनके अलावा एप्‍पल के संस्‍थापक स्‍टीव जॉब्‍स, फेसबुक के संस्‍थापक मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) और हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स जिस भारतीय बाबा के भक्‍त रहे हैं, 15 जून का स्‍थापना दिवस है ।  नीम करौली बाबा (Neem Karoli Baba) के पास देश ही नहीं दुनिया भर से भक्‍त आते थे और प्रेरणा पाते थे। प्रसाद के रूप में मालपुआ वितरित किया जाता है जिसको बनाने के लिए कारीगर बिंद्राबन से आते हैं 15 जून को स्थापना के दिन भक्तों को प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है। भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली एवं उनकी पत्नी को स्वागत करने वालों में नरेश तिवारी दिनेश तिवारी विक्रम तिवारी चंदेश्वर तिवारी जयं तिवारी प्रदीप साहा रंजन कांडपाल तथा गिरीश तिवारी सहित कैची धाम के पुजारी उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad