हल्द्वानी: नशा मुक्ति अभियान के तहत थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा लाखों की स्मैक सहित दंपत्ति व उसका साथी गिरफ्तार!

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी स्टाफ रिपोर्टर पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में को नशा मुक्त बनाए जाने हेतु लगातार अवैध मादक पदार्थों के कारोबार की रोकथाम के विरुद्ध प्रचलित प्रभावी अभियान के क्रम में डॉ0 जगदीश चन्द्र एस0पी0 नैनीताल नोडल अधिकारी (ANTF), श्री हरबन्स सिंह अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, श्री भूपेंद्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में देखरेख शान्ति व्यवस्था वाहन चैकिंग के दौरान अभियुक्त आसिम उर्फ बुड्डा पुत्र मौ0 आरिफ निवासी गफूर बस्ती थाना बनभूलपुरा जनपद (नैनीताल) उम्र-31 वर्ष एवम उसकी पत्नी चांदनी पत्नी आसिम उर्फ बुड्ढा एवम उनका साथी अमन को क्रमशः 10.40 ग्राम अवैध स्मैक, 8.80 ग्राम अवैध स्मैक व 7.0 ग्राम अवैध स्मैक कुल 26.2 ग्राम अवैध स्मैक साथ गिरफ्तार किया गया।

वादी उ0नि0 दीपा जोशी मय पुलिस टीम के हेड कांस्टेबल साबिया अंसारी, कानिo अमनदीप सिंह कानि0 दिलशाद अहमद, कानि0 मुन्ना सिंह द्धारा दौराने देखरेख शान्ति व्यवस्था /रोकथाम जुर्म जरायम व मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने वाहन चैकिंग के दौरान इन्द्नागनर चैक पोस्ट से 50 कदम आँवला चौकी की तरफ बनभूलपुरा से अभियुक्त आसिम उर्फ बुड्डा पुत्र मौ0 आरिफ निवासी गफूर बस्ती थाना बनभूलपुरा जनपद (नैनीताल) उम्र-30 वर्ष के कब्जे से 10.40 ग्राम अवैध स्मैक व उसकी पत्नी महिला अभियुक्ता चाँदनी पत्नी आसिम उर्फ बुड्ढा उम्र-30 वर्ष निवासी उपरोक्त के कब्जे से 8.80 ग्राम अवैध स्मैक व साथी अनम परवेज पुत्र परवेज खान निवासी ख्वाजा मस्जिद के पास किदवई नगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-20 वर्ष के कब्जे से 7.0 ग्राम अवैध स्मैक कुल 26.2 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। दौराने गिरफ्तारी बरामदा स्मैक के स्रोत के सम्बन्ध में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि बरामदा स्मैक सलीम नामक निवासी बहेडी से लाना बताया है। अभि0 आसिम उर्फ बुड्ढा व चाँदनी (पति-पत्नी) व उनका साथी पूर्व में भी स्मैक तस्करी में जेल जा चुके है। जिनका अपराधिक इतिहास निम्नवत है।अभियुक्तगणों को समय से मा0न्याया0 के समक्ष पेश किया जा रहा है।
घटनास्थल-
अभियुक्तगणों को इन्द्नागनर चैक पोस्ट से 50 कदम आँवला चौकी की तरफ बनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्तगणों का विवरण

1- आसिम उर्फ बुड्डा पुत्र मौ0 आरिफ निवासी गफूर बस्ती थाना बनभूलपुरा जनपद (नैनीताल) उम्र-30 वर्ष
2— चाँदनी पत्नी आसिम उर्फ बुड्डा निवासी गफूर बस्ती थाना बनभूलपुरा जनपद (नैनीताल) उम्र-30 वर्ष
3- अनम परवेज पुत्र परवेज खान निवासी ख्वाजा मस्जिद के पास किदवई नगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-20 वर्ष
बरामदगी का विवरण- अभियुक्तगणों के कब्जे से क्रमशः 10.40 ग्राम अवैध स्मैक, 8.80 ग्राम अवैध स्मैक व 7.0 ग्राम अवैध स्मैक कुल 26.2 ग्राम अवैध स्मैक व जामा तलाशी में 460 रुपये व एक अदद इलैक्ट्रानिक तराजू बरामद होना
आपराधिक इतिहास-

1- अभियुक्त आसिम उर्फ बुड्डा उपरोक्त का आपराधिक इतिहास

(i)– FIRNO—152/2022 U/S 8/21 NDPS ACT.थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल
2- महिला अभियुक्ता चाँदनी पत्नी आसिम उर्फ बुड्डा उपरोक्त का अपराधिक इतिहास
(i)– FIRNO—149/2022 U/S 8/21 NDPS ACT.थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल
3—अनम परवेज पुत्र परवेज खान निवासी उपरोक्त का अपराधिक इतिहास

(i)– FIRNO—297/2019 U/S 4/25 शस्त्र अधि0.थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल

पुलिस टीम-
1-थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी
2- उ0नि0 दीपा जोशी
3-हे0का0 साबिया अंसारी
4- का0 दिलशाद अमद
5—कानि0 मुन्ना सिंह
6- कानि0 अमनदीप सिंह

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad