सितारगंज (उधम सिंह नगर )अशोक सरकार ब्यूरो चीफ की ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट ।।- जनपद उधम सिंह नगर के सितारगंज में सोमवार को एनएच 74 पर नया गांव भट्टा के पास स्कूल बस और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई थी, जिसमें लगभग 22 छात्राओं को गंभीर चोटें आई थी, वही एक शिक्षिका तथा एक 14 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई थी। जिसका संज्ञान लेकर प्रशासन अब हरकत में आ गया है। इस मामले में जनपद उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने भी यातायात नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे। इसी क्रम में आज सितारगंज में एआरटीओ ने चेकिंग के दौरान तीन स्कूल बस, दो टेंपो, दो प्राइवेट वाहनों को जो क्षमता से अधिक छात्रों और सवारियों को ले जा रहे थे पकड़कर सीज की कार्रवाई की तथा उनके पेपर से भी चेक किए। साथ ही उनके डीएल और परमिट कैंसिल की भी संस्तुति किया है। इस दौरान लगभग एक दर्जन वाहनों का चालान भी किया गया। वहीं उधम सिंह नगर के एआरटीओ ने बताया कि मुख्य रूप से स्कूल बसों तथा प्राइवेट वाहनों जो क्षमता से अधिक बच्चों और सवारियों को ले जाते हैं तथा जिनके पास फिटनेस परमिट नहीं है, एक अभियान के तहत उनकी चेकिंग की जा रही है। आज हमारे द्वारा तीन स्कूल बसों, दो प्राइवेट वाहनों, दो टैंपू को सीज किया गया है तथा उनके डीएल और परमिट भी कैंसिलेशन के लिए संस्तुति किया है। ….
– विपिन कुमार एआरटीओ ऊधम सिंह नगर
वहीं एक दर्जन वाहनों का चालान भी किया गया है। उन्होंने बताया कि यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर बगैर किसी रियायत के वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।