टनकपुर (चंपावत) सुंदर बहादुर ब्यूरो चीफ की विशेष रिपोर्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं ऐसे में मुख्यमंत्री धामी के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र चम्पावत में भी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयास जारी हैं इसी क्रम में जनपद चम्पावत में एडवेंचर एरो स्पोर्ट्स की संभावनाओं को देखते हुए प्रदेश सरकार की पहल पर टनकपुर में एक प्राइवेट एडवेंचर कंपनी द्वारा नैनो ट्राइक और पॉवर मोटर पैराग्लाइडिंग का ट्रायल किया गया जो सफल रहा, टनकपुर के पूर्णागिरि मार्ग पर स्थित ग्राम नायकगोठ में मैदान तैयार कर हवा में नैनो ट्राईक और पावर मोटर पैराग्लाइडिंग का ट्रायल किया गया, इन दोनों तरीकों से एक पायलट समेत एक अन्य कुल दो लोग सफर कर सकते हैं, हापुड़ उत्तर प्रदेश से नैनो ट्राईक टेस्टिंग के लिए आए पायलट शिव यादव, सुभाष सिंह और अमित यादव ने हवा में इसका सफल ट्रायल किया, वहीं गांधीनगर नैनों ट्राईक के लिए गुजरात से आए पॉवर मोटर पैराग्लाइडिंग के पायलट अमित परमार व उनके सहयोगी अमित और शिवम ने भी हवा में इसका सफल ट्रायल किया, पॉवर मोटर पैराग्लाइडिंग के पायलट अमित परमार ने पैराग्लाइडर के बारे में आम लोगों को जानकारी दी वही चंपावत के जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़ ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि टेस्टिंग के बाद सरकार द्वारा हवाई सेवाओं को अनुमति मिलने पर टनकपुर से पिथौरागढ़ के लिए सेवा शुरू की जाएगी जिससे क्षेत्र में एयर एडवेंचर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा वहीं रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे, नैनो ट्राईक के जरिए टनकपुर से पिथौरागढ़ तक कि हवाई दूरी 50 किलोमीटर होगी इसके उतरने के लिए पिथौरागढ़ स्थित नैनी सैनी हवाई पट्टी के लिए प्रदेश सरकार से अनुमति मांगी जा रही है, टनकपुर पिथौरागढ़ हवाई सफर सफल होने के बाद इसे टनकपुर से देहरादून के लिए भी उड़ान के लिए परखा जाएगा जबकि पॉवर मोटर पैराग्लाइडिंग लोकल में ही संचालित होगा, प्रदेश सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इनको टनकपुर से संचालित करने के लिए प्रयासरत हैं प्रदेश सरकार से अनुमति मिलने के बाद टनकपुर से संचालित होने वाले नैनो ट्राइक उत्तराखंड में इस तरह का पहला हवाई सफर का साधन होगा।