अशोक गुलाटी editor-in-chief की reportl काठगोदाम हल्द्वानी मार्ग पर स्थित सुसाइड प्वाइंट के संदर्भ में विगत दिनों कई बार देवभूमि माया न्यूज़ पोर्टल चैनल ने प्रमुखता से खबर छपी थी कि युवा लोग सुसाइड पॉइंट पर सेल्फी लेते हैं जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना कर सकती है। कई बार दुर्घटनाएं घट भी चुकी हैं। प्रशासन ने खबर को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से मोटी तार लगवा कर वर्ल्ड करवा दी थी लग रहा था कि…
अब युवा सुसाइड प्वाइट तक नहीं पहुंच पाएंगे परंतु युवाओं ने इस सुरक्षित सुरक्षा व्यवस्था को भी ध्वस्त करते हुए फिर सुसाइड पॉइंट पर पहुंच गए पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती देदी। प्रत्यक्षदर्शी आश्चर्यचकित है कि इतनी सुरक्षा के वजूद युवा सेल्फी लेने सुसाइड पॉइंट पर कैसे पहुंच गए । अब देखना होगा कि यह सनसनीखेज खबर चलने के बाद पुलिस प्रशासन के आंकड़े कदम उठाता है या बड़ी घटना के इंतजार में हाथ पर हाथ धरे बैठा रहता है?