हल्द्वानी विशेष संवाददाता लोग घरों में गहरी नींद में सो रहे थे कि मंगलवार की रात 1:58 पर बेहद जबरदस्त भूकंप के झटके महसूस किए गए, झटके इतने जबरदस्त से कि लोग घबरा गए अफरा-तफरी मैं घर के बाहर निकल आए थेl लोग नींद में होने के बावजूद घर से बाहर निकल गए। ग्रामीण इलाकों में भी लोगों में भूकंप के झटके के बाद अफरा-तफरी मच गई हल्द्वानी शहर में लोग तत्काल घरों से बाहर सड़कों पर दिखाई दिए 1:58 पर लगभग 5 सेकंड तक बड़ी ही तेजी के साथ यह झटके महसूस किए गए।
पूरे उत्तराखंड में के तेज झटके महसूस किए गए। यही नहीं दिल्ली एनसीआर सहित नेपाल और चीन में भी इस भूकंप की धमक का अहसास किया गया। भूकंप का केंद्र नेपाल रहा है। पिछले पांच घंटों में यह नेपाल में दूसरा भूकंप है।
इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल,देहरादून, उधमसिंह नगर, चमोली के अलावा दिल्ली — नोएडा और गुरुग्राम में भी कई सेकेंड तक भीषण झटके महसूस किए गए। इसके कारण लोग उठ गए और कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल राहत भरी खबर यह है कि भूकंप के कारण किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।