बनबसा चंपावत अशोक सरकार ब्यूरो चीफ, दीपक यादव संवाददाता की ग्राउंड रिपोर्टl चम्पावत जनपद के सीमांत क्षेत्र बनबसा से लगने वाली भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट स्थित कैनाल कॉलोनी मैदान के आस पास निवासरत स्थानीय लोगों द्वारा मौखिक रूप से बनबसा पुलिस को सूचना दी गई की केनाल ग्राउंड में भारत नेपाल आवागमन करने वाले कुछ बाहरी क्षेत्र के लोगो द्वारा अवैध रूप से केनाल ग्राउंड में अपने वाहनों को पार्क किया जा रहा है साथ ही ऐसे लोगों के द्वारा ग्राउंड में अनावश्यक रुप से गंदगी भी फैलाई जाती है कॉलोनी ग्राउंड में वाहन खडा होने के कारण स्थानीय युवाओं की खेल कूद आदि गतिविधियों में भी परेशानी हो रही है और नेपाल स्थित कैसिनो से नशा कर वापस आने पर उक्त स्थान पर अराजक तत्व द्वारा शोर शराबा कर शांति भंग की जा रही है शिकायत का संज्ञान लेते हुए आज एसओ बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कैनाल ग्राउंड पर जाकर मौके का निरीक्षण कर कैनाल मैदान में मौजूद अवैध रूप से पार्क वाहनों पर सख्त कार्यवाही करते हुए सभी अवैध रूप से पार्क वाहनों को क्रेन द्वारा उक्त स्थान से हटवा कर संबंधित वाहन स्वामी एवं वाहन चालक के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम में कारवाई की गई साथ ही बनबसा पुलिस के द्वारा अनावश्यक रुप से नेपाल स्थित कैसीनो से भारत नेपाल आवागमन करने वाले सभी व्यक्तियों का डाटा तैयार किया जा रहा है साथ ही चौकी शारदा बैराज बनबसा द्वारा भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सघन चेकिंग कर अनावश्यक रूप से भारत नेपाल आवागमन करने वाले सभी व्यक्तियों की चैकिंग करने के साथ ऐसे व्यक्तियों का डाटा बेस तैयार कर ऐसे व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी, ज्ञात हो कि बीते कुछ समय से भारत से काफी संख्या में लोग नेपाल के महेंद्र नगर मैं बने कैसीनो मैं जुआ खेलने नेपाल जाते हैं।
पुलिस द्वारा अवैध पार्किंग से गाड़ियां हटाते हुएpat_ 3