।
काशीपुर उधमसिंह नगर स्टाफ रिपोर्टर कोतवाली काशीपुर क्षेत्र में एटीएम धोखाधड़ी से संबंधित मुकदमों के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर Dr मंजुनाथ टी सी एवं सेक्टर काशीपुर पुलिस द्वारा एक पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाला गया व संदिग्धो के फोटोग्राफ तैयार किये गये।
विवरण के मुताबिक 7 नवंबर को को पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान मुरादाबाद रोड़ में काले रंग की कार को रोककर चैक किया तो वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में विभिन्न बैंको के 10 एटीएम, ICICI बैंक की स्वैप मशीन, पेटीएम मशीन, एक प्लाश, फैवीक्विक के पैकेट व 46300/- रु0 बरामद हुए और
पूछताछ में अभियुक्तगणो द्वारा 09.10.2022 को काशीपुर क्षेत्र में ICICI बैंक व पंजाब नैशनल बैंक के एटीएम स्लॉट में फैवीक्विक लगाकर कस्टमर के एटीएम को एटीएम में फंसाने, एटीएम प्राप्त कर घटना करने की बात बतायी।
तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा हैं, श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर महोदय द्वारा घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम जिसमे
*कानी 135 देवेंद्र पांडे,कानी 777 प्रेम खनवाल,कानी 95 अनिल मंडल को ‘ मैन ऑफ द मंथ के लिए व उनके उत्साहवर्धन हेतु ₹10000 के इनाम की घोषणा की गई *गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अन्य राज्यों(उत्तरप्रदेश आदि)अन्य में भी सक्रिय थे व अभियोग दर्ज हैं।*
आम जनता से उधम सिंह नगर पुलिस की यही अपील हैं की सभी जन,सचेत व जागरूक रहें।