खटीमा (उधम सिंह नगर ) lखटीमा से ब्यूरो चीफ दीपक यादव की रिपोर्टl सीमांत खटीमा से सटे भारत नेपाल सीमा स्थित झनकईया पर कल मंगलवार को पांच दिवसीय लगने वाले ऐतिहासिक मेला कार्तिक पूर्णिमा स्नान से शुभारंभ हो जाएगा ,इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी हैl मेले से पूर्व आज मेले में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं और समस्याओं के समाधान हेतु खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट तथा झनकईया थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह बिष्ट की मौजूदगी में मेला कमेटी के सदस्यों तथा दुकानदारों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। जहां मेले में समुचित सुरक्षा सुरक्षा व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, बायो शौचालय की व्यवस्था, दुकानदारों हेतु जगह की व्यवस्था, भीड़ भाड़ बढ़ने पर ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था, स्नान घाट पर किसी अनहोनी से बचाव हेतु उचित व्यवस्था, साफ सफाई, नहर में पानी कम कराने तथा महिलाओं के स्नान हेतु भी समुचित व्यवस्थाओं आदि पर सबकी सहमति से तय कर मेले के सफलता पूर्वक आयोजन हेतु प्रशासन द्वारा सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। आपको बता दें कि बीते दिनों मेले में समुचित सुरक्षा, शांति एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा एक ज्ञापन खटीमा एसडीएम को सौंपा गया था। जिस क्रम में आज बैठक का आयोजन किया गया। वहीं झनकईया थानाध्यक्ष द्वारा मेले में बाहर से आने वाले दुकानदारों के सत्यापन हेतु आवश्यक दस्तावेज फोटो व आधार कार्ड जमा करने हेतु निर्देशित किया गया।
मेला कमेटी के प्रबंधक पूरन सिंह धामी ने बताया कि झनकईया मेले में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मेला कमेटी के स्वयंसेवकों को दिशा निर्देश दिया गया है कि मेले के अंदर तथा स्नान घाट आदि जगहों पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना होने पाए।
एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने बताया कि झनकईया मेले में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस प्रशासन, मेला कमेटी तथा दुकानदारों के साथ एक बैठक कर मेले के सफलता पूर्वक आयोजन हेतु सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। इधर दूसरी ओर मेले में दुकानें सजने लग गई हैं, राज्य के बाहर से दूर-दराज से आने वाले दुकानदार पहुंच चुके हैं और ..
तैयारियां शुरू कर दी हैं lकल मंगलवार को मेला शुरू हो जाएगा जो 5 दिन तक चलेगाl मेले में खटीमा के समीप सीमांत क्षेत्र एवं नेपाल के लोग भी इस मेले में आते हैं और जमकर खरीदारी भी करते हैंl इस मेले के इंतजार में लोग काफी समय से इंतजार करते रहते हैंl