:-
हल्द्वानी स्टाफ रिपोर्टर पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के आदेशानुसार जनपद नैनीताल स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री, सेवन के विरुद्ध अभियान प्रचलित है। इसी क्रम में हरबंश सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी श्री भूपेन्द्र सिंह धोनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा 20 अदद इंजेक्शन Avil Phenicamine व 24 इंजेक्शन Buprenorphine कुल 44 अदद नशे के इंजेक्शन तस्करी करते हुये 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
वादी उ०नि० विरेन्द्र चन्द हमराही कर्मगणों कानि0 649 दिलशाद अहमद, कानि0905 ना०पु० अमनदीप सिह के द्वारा दौराने देखरेख शान्ति व्यवस्था रोकथाम जुर्म जरामय कार्यवाही करते हुये अभियुक्त मो० इमरान पुत्र मो० इकरार नि० मोहम्मदी मस्जिद के समाने वाली गली वार्ड न0 31 थाना बनभूलपुरा, जनपद- नैनीताल उम्र 28 वर्ष को मलिक का बगीचा खण्डर के पास थाना-बनभूलपुरा से 20 अदद इंजेक्शन Avil Pheniramine व 24 इंजेक्शन Buprenorphine कुल 44 अदद नशे के इंजेक्शनों की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरूद्ध थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर नं0-355/2022 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया हैं।
घटनास्थल-
अभियुक्त को मलिक का बगीचा खण्डर के पास थाना बनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त का विवरण-
मो० इमरान पुत्र मो० इकरार नि० मौहम्मदी मस्जिद के समाने वाली गली वार्ड न0 31 थाना बनभूलपुरा जनपद-नैनीताल उम्र 28 वर्ष
बरामदगी का विवरण-
अभियुक्त के कब्जे से 20 इंजेक्शन Avil Pheniramine व 24 अदद इंजेक्शन Buprenorphine कुल 44 अदद अवैध नशे के इंजेक्शन बरामद।
पुलिस टीम:-
– थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी
– उ0नि0 विरेन्द्र चन्द
कानि0 दिलशाद अहमद
– कानि0 अमनदीप सिंह