किच्छा (उधम सिंह नगर) विशेष संवाददाता भाजपा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के जन्मदिन पर तीन पुलिसकर्मियों को उनके चरण छूकर वंदना करना भारी पड़ गया है डीआईजी ने जांच के आदेश दिए हैं इसको गंभीरता से लेते हुए तीनों का तबादला पिथौरागढ़ कर दिया हैl इस खबर वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया हैl विवरण के मुताबिक नेता जी का जन्मदिन उनके आवास पर था तीन पुलिसकर्मियों ने पूर्व विधायक के जन्मदिन के मौके पर उनके पैर छुए, इसका वीडियो सामने आने के बाद बवाल मच गया है। वीडियो वायरल होते ही आला अफसरों ने तीनों पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय जांच की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के जन्मदिन पर वहां पहुंचे तीन पुलिसकर्मियों ने उनके जन्मदिन के मौके पर केक कटवाते नजर आ रहे हैं जिसके बाद उनके पैर छु रहे हैं, मामला उस वक्त का है, जब पूर्व विधायक केक काट रहे थे, अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला का ये वीडियो 13 अक्टूबर का है, इस दिन राजेश शुक्ला ने जन्मदिन पर कई जगहों पर केक काटा था, जो वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो पूर्व विधायक शुक्ला के किच्छा कार्यालय का बताया जा रहा है। अब पुलिसकर्मियों द्वारा पूर्व विधायक शुक्ला के पैर छुने पर कांग्रेस सवाल खड़े कर रही है. ये वीडियो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।वहीं, इस वायरल वीडियो को लेकर कुमाऊं के डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया, “वीडियो देखने के बाद उसमें नजर आ रहे पुलिसकर्मियों का पिथौरागढ़ ट्रांसफर कर दिया है, इसके साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गईl वहीं दूसरी ओर विपक्षी दलों को बैठे-बिठाए एक मुद्दा मिल गया है ……
उन्होंने इस मुद्दे को लपक लिया है विपक्षी नेताओं को कहना है कि उसकी जांच कराई जाए दोषी पुलिसकर्मियों खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएl बरहाल पुलिस कर्मियों द्वारा नेता जी के चरण छू ना पूरे जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है और वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैl