ब्रेकिंग नैनीताल: भारी वर्षा से जनजीवन अस्त व्यस्त!👉😯 नैनीताल क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग एवं उनसे जुड़े लिंक मार्गो को पढ़कर ही यात्रा करें; पहाड़ को जाने वाले पढ़ ले खबर, 6 राजमार्ग, 2 जिला मार्ग सहित 29 रास्ते बंद! पहाड़ में यात्रा करना खतरे से खाली नहीं? नदियां उफान पर!!!👉👁आपातकालीन स्थिति में डायल 112 एवं पुलिस कंट्रोल रूम नैनीताल 9411112979 पर सूचना दें@

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी (अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ) पहाड़ में पिछले 48 घंटे से हो रही भारी वर्षा से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है नदियां पूरी उफान पर हैं राजी रक्षक हो तभी सफर करें नहीं तो खतरे से खाली नहीं है पहाड़ में जाने , 6 राजमार्ग, 2 जिला मार्ग सहित 29 रास्ते बंद है अभी फिलहाल कोई राहत की उम्मीद नहीं है अगले 48 घंटे में भारी वर्षा की चेतावनी दे रखी हैl नैनीताल पुलिस द्वारा जारी जनता से अपील में कहा गया है कि अति आवश्यक हो तभी सफर करें कहां पर सड़कें की स्थिति है दिया गया है पुलिस के मुताबिक

➡️ थाना भवाली क्षेत्र अंतर्गत भवाली-अल्मोड़ा मार्ग क्वारब चौकी के पास पत्थर आने के कारण बंद था जिसे जेसीबी के माध्यम से खुलवा दिया गया है लेकिन उक्त मार्ग में खैरना से 100 मीटर आगे बैंड के पास चट्टान से पत्थर, बोल्डर गिरने शुरू हो गए हैं। कृपया उक्त मार्ग पर वर्तमान में अति यात्रा करते समय यात्री विशेष सावधानी बरते।

➡️ थाना बेतालघाट क्षेत्रान्तर्गत निम्नलिखित मार्गों पर मलवा पत्थर व नाला आने के कारण मार्ग पूर्णता बंद है ।

  1. बेतालघाट-भुजान मार्ग में चडूयला के पास पत्थर आने से अवरुद्ध है।
  2. धनियाकोट-भुजान मार्ग पर खैराली नाला आने के कारण अवरुद्ध है।
  3. शहीद बलवंत भुजान बेतालघाट मार्ग पर काली पहाड़ी के पास मलवा ने पर बंद है
  4. बेतालघाट-ओखलढुंगा मार्ग पर बवास के पास पत्थर आने पर बंद है।

– जनपद पुलिस-प्रशासन आपदा उपकरणों के साथ तैयारी हालत में है। कृपया आम-जनमानस किसी भी आपातकालीन स्थिति में डायल 112 एवं पुलिस कंट्रोल रूम नैनीताल 9411112979 पर सूचना दें।उत्तराखंड में पिछले 48 घंटे से लगातार मूसलाधार बरसात जारी है जिस वजह से पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन की वजह से बड़ी संख्या में रास्ते बंद हुए हैं नैनीताल जिले में भी बारिश का खासा असर देखने को मिला है पिछले 48 घंटे से हो रही बरसात की वजह से नैनीताल जिले में 6 राजमार्ग 2 मुख्य जिला मार्ग सहित 29 रास्ते बंद हैं जिस वजह से आवागमन प्रभावित हुआ है। मारू की बात किया जाए तो गर्जिया से बेतालघाट राजमार्ग संख्या 71 बंद है। इसके साथ ही काठगोदाम से सिमलिया बैंड तक राजमार्ग संख्या 103 बंद है। इसी तरह कुकरागाड़ से डालकन्या तक भवाली में राजमार्ग संख्या 104 बंद है। इसी प्रकार रामनगर बेतालघाट राजमार्ग संख्या 83 बंद है और भूस्खलन की वजह से रामनगर- भण्डापानी- ज़हना – रिची वाला राजमार्ग संख्या 71 भी बंद है। इसी तरह गर्जिया बेतालघाट उड़ा खान राजमार्ग संख्या 82 भी बंद है भूस्खलन से ही अमृतपुर बानना- बबियाड़ मुख्य जिला मार्ग भी बंद है तथा भुजान बेतालघाट मुख्य जिला मार्ग भी बंद है। तथा साथ ही 21 आंतरिक मार्ग भी भूस्खलन की वजह से बंद हैं।नैनीताल जिले में पिछले 48 घंटे से लगातार मूसलाधार बरसात जारी है इस वजह से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। पहाड़ी और मैदानी काश्तकारों के लिए भी बुरी खबर है कि फसलें चौपट हो गई हैं मैदान में जहां धान तथा अन्य फसलें लगातार बरसात से संकट में हैं तो वहीं पहाड़ी इलाकों की फसलों पर भी इस बरसात ने बुरा प्रभाव डाला है। अगर आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में नैनीताल जिले में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है। 

27 सड़कें , आंतरिक मार्ग, राज्य मार्ग बंद

इसके अलावा सड़कों की बात करें तो लगभग 27 सड़कें जिनमें आंतरिक मार्ग, राज्य मार्ग हैं वह बंद है जिन में भूस्खलन हुआ है और सरकारी मशीनरी यानी जेसीबी से इन सड़कों को खुलवाने का काम किया जा रहा है। वही नदियों में पानी डिस्चार्ज की बात करें तो गौला नदी में 4843 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है। जबकि कोसी बैराज से 6939 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है। जनता से अपील की जा रही है कि अति आवश्यक हो तभी सफल करें क्योंकि जगह-जगह सड़क के ऊपर भूस्खलन हो रहा हैl वहीं दूसरी ओ

                      
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad